Advertisement

Delhi: फांसी पर लटका मिला 13 साल का गोद लिया बच्चा, शरीर पर लड़कियों के कपड़े और फेस पर था मेकअप

दिल्ली में 13 साल का नाबालिग बच्चे का शव फांसी पर लटका मिला है. इस मामले की खबर मिलने के बाद जब पुलिस पहुंची, तो घटनास्थल का हाल देख हैरान रह गई. मृतक बच्चा महिलाओं के कपड़े पहने हुए था और उसके चेहरे पर मेकअप भी लगा था. पुलिस अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

फांसी पर लटका मिला नाबालिग. (Representational image) फांसी पर लटका मिला नाबालिग. (Representational image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

Delhi News: राजधानी दिल्ली में 13 साल के बच्चे की खुदकुशी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बच्चे की लाश घर में पंखे से लटकती मिली है. हैरानी की बात यह है कि बच्चे ने महिलाओं के कपड़े पहन रखे थे और उसके चेहरे पर लड़कियों की तरह मेकअप भी लगा हुआ था. पुलिस अब इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

Advertisement

बच्चे को लिया गया था गोद  

जानकारी के अनुसार, यह मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है. 6 नवंबर को पुलिस को खबर मिली थी कि नंगली सक्रावती इलाके में 13 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस बच्चे को गोद लिया गया था. बच्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो रील भी बनाता था. इस केस में पुलिस सोडोमी यानी अप्राकृतिक यौन संबंधों के एंगल से भी जांच कर रही है.

बच्चे के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स पुलिस ने किए जब्त

बताया जा रहा है कि घटना के समय बच्चे के माता-पिता बाजार गए हुए थे. पुलिस ने सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने बच्चे के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त कर लिए हैं. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि बच्चा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता था. वह वीडियो बनाकर पोस्ट करता था. इस वजह से उसके गैजेट्स की जांच की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि आखिर घटना के पीछे की वजह क्या है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement