Advertisement

श्रद्धा मर्डर केस: आफताब का आज हो सकता है पॉलिग्राफ टेस्ट, कस्टडी के तीन दिन बचे, सवालों के जवाब बाकी!

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब के खिलाफ सबूत जुटाने में पुलिस को काफी पसीना बहाना पड़ रहा है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति ली है. पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला चरण हो चुका है. इसमें आरोपी से केस से जुड़े 15 से 18 सवाल पूछे थे.

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है. श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने जांच तेज कर दी है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

दिल्ली में श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में मुख्य आरोपी आफताब का आज यानी गुरुवार पॉलीग्राफ टेस्ट का मैन सेशन हो सकता है. इससे पहले बुधवार को आफताब की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से ये टेस्ट टाल दिया गया था. दिल्ली पुलिस के सामने इस सनसनीखेज वारदात से संबंधित सबूत जुटाने की सबसे चुनौती खड़ी है. आफताब से कस्टडी में 11 दिन तक पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक बड़े सबूत नहीं लगे हैं, जिसे कोर्ट में पेश करके केस को मजबूती दी जा सके.

Advertisement

बता दें कि किसी भी केस में आरोपी को जेल भेजने से पहले 14 दिन तक की कस्टडी में लिया जा सकता है. इससे ज्यादा समय नहीं दिया जा सकता है. दिल्ली पुलिस पहले ही आफताब की पांच-पांच दिन की दो बार रिमांड ले चुकी है. मंगलवार को चार दिन की और रिमांड बढ़ा दी गई थी. अब तक कुल 11 दिन की पूछताछ हो चुकी है. पुलिस के पास आफताब की कस्टडी के सिर्फ 3 दिन बचे हैं. 

अब तक ना श्रद्धा का फोन मिला, ना कपड़े

वहीं, वारदात में शामिल आरी, हथियार बरामद नहीं हो सके हैं. बॉडी के कुछ पार्ट्स नहीं मिले हैं. इनमें सिर का हिस्सा शामिल है. अभी सिर्फ कुछ हड्डियां और जबड़े का हिस्सा मिला है. वारदात में शामिल कपड़े नहीं मिले हैं. श्रद्धा का फोन भी नहीं मिला है. कानूनी जानकारों का कहना है कि आलाकत्ल बरामद होने के बाद ही आफताब पर सख्ती से कानूनी शिकंजा कस सकेगा और वैज्ञानिक सबूत सजा दिलवाने में मददगार साबित हो पाएंगे.

Advertisement

गलत जवाब दिया तो पकड़ा जाएगा

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की अनुमति ली है. पॉलीग्राफ टेस्ट का पहला चरण हो चुका है. इसमें आरोपी से केस से जुड़े 15 से 18 सवाल पूछे गए थे. अब रोहिणी स्थिति फोरेंसिक लैब में उन सवालों को पूछा जाएगा, जिनके आफताब ने अब तक ठीक से जवाब नहीं दिए. पॉलीग्राफ टेस्ट से जुड़े जानकार बताते हैं कि अगर वह सवालों के गलत जवाब देगा तो मशीन उसका झूठ पकड़ लेगी. उसके बाद उससे काउंटर सवाल पूछे जाएंगे.

अंत में नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता

इन तीनों सेशन में अगर पुलिस को सफलता मिलती है तो फिर नार्को टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर पुलिस को कई सवालों के जवाब नहीं मिलते हैं और आफताब झूठ बोलता है तो फिर नार्को टेस्ट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी. हालांकि, नार्को टेस्ट की तारीख तय नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट की तैयारी कर रखी है. इसके लिए एक सरकारी अस्पताल में पत्र भेजा है. दरअसल, नार्को टेस्ट में बेहोशी के बाद सवालों के जवाब तलाशे जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर्स का होना जरूरी होता है. फिलहाल, पुलिस के पास सिर्फ आफताब से पूछताछ और आलाकत्ल बरामद करने के लिए समय कम बचा है और ढेरों सवालों के जवाब मिलना बाकी हैं.

Advertisement

अब तक क्या बरामद हुआ?

पुलिस ने आफताब का फोन बरामद किया है. अगर इसका डेटा निकालने में सफलता मिली तो पुलिस को बड़ी लीड मिल सकती है. हथियार अब तक हाथ नहीं लगे हैं, लेकिन उस दुकान का पता लग गया है. उन बिल का भी पता लग गया है, जहां से सामान खरीदा गया है. इन बिल पर श्रद्धा का नंबर लिखा है. आफताब ने फ्रिज भी श्रद्धा के नाम पर खरीदा था. बाथरूम की टाइल्स में खून के निशान मिले हैं. मैदानगढ़ी के तालाब से तीन हड्डियां बरामद हुई हैं. जबड़ा भी मिला है. इनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था

बताते चलें कि आफताब को दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आफताब पर आरोप है कि उसने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा की हत्या की है. पुलिस का दावा कि आफताब ने श्रद्धा के शव के कई टुकड़े किए और घर में 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखे. बाद में उन्हें अलग-अलग हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा. इस केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की 14 टीमें बनाई गई हैं, जो केस से जुड़े सबूतों को इकट्ठा करने में दिन-रात ऑपरेशन चला रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement