Advertisement

अमेरिका में धोखाधड़ी, दिल्ली में गिरफ्तारी... ED ने PMLA के तहत लिया ये बड़ा एक्शन

संघीय जांच एजेंसी ने सोमवार की रात धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आरोपी लक्ष्य विज को हिरासत में लिया था. उसे शहर की एक विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां ईडी हिरासत में पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी.

ED ने आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत एक्शन लिया है ED ने आरोपी के खिलाफ PMLA के तहत एक्शन लिया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में बड़ा एक्शन लिया है. एक विदेशी महिला के साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले में ईडी ने दिल्ली के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत की गई है.

प्रवर्तन निदेशालय ने अमेरिकी महिला को अपना शिकार बनाने वाले आरोपी की पहचान लक्ष्य विज के तौर पर की है. इस मामले में आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने अमेरिका की एक महिला के साथ कथित साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मामले में धन शोधन निरोधक कानून के तहत दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पीटीआई की मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी ने सोमवार की रात धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लक्ष्य विज को हिरासत में लिया था. उसे शहर की एक विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां ईडी हिरासत में पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी की जांच अमेरिकी महिला से कथित धोखाधड़ी से जुड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में की जा रही थी. जिसके चलते धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement