Advertisement

Delhi: जैतपुर पार्ट-2 के इस 'नंबरदार अपार्टमेंट' में रहता था आतंकी शाहनवाज, पार्षद बोले- बिना वेरिफिकेशन किसी न दें फ्लैट

Delhi News: शाहनवाज की गिरफ्तारी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट से हुई है. E-90 स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में वह रहा था और यहीं से आतंकी प्लानिंग में जुड़ा हुआ था. सोमवार तड़के ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहीं से गिरफ्तार किया.

संदिग्ध आतंकी इसी बिल्डिंग में रहता था. संदिग्ध आतंकी इसी बिल्डिंग में रहता था.
आशुतोष कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने आईएसआईएस से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को सोमवार तड़के गिरफ्तार किया था. आरोपी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के ने 3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है. 

शाहनवाज की गिरफ्तारी दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट से हुई है. E-90 स्थित नंबरदार अपार्टमेंट में वह रहा था और यहीं से आतंकी प्लानिंग में जुड़ा हुआ था. सोमवार तड़के ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यहीं से गिरफ्तार किया.

Advertisement

aajtak ने दिल्ली के जैतपुर पार्ट-2 इलाके के नंबरदार अपार्टमेंट जाकर ग्राउंड रिपोर्ट की. इस दौरान बिल्डिंग के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ दिखा. कोई भी रहवासी इस बारे में बोलने के लिए तैयार नहीं था. 

'नंबरदार अपार्टमेंट' के नाम से बनी बिल्डिंग बहुमंजिला है. इसी में शाहनवाज रहता था. स्थानीय लोगों ने बिना कैमरा पर आए बताया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात यहां पर पुलिस की टीम आई थी. 

पुलिस वेरिफिकेशन के बिना न रखें किराएदार 

वहीं, स्थानीय निगम पार्षद के पति श्रीचंद्र वोहरा ने बताया कि पता लगा है कि जैतपुर इलाके में रहने वाले शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है कि एक बड़ी घटना होने से पहले उसको गिरफ्तार कर लिया. हमारे क्षेत्र के लोगों से कहना है कि किसी को भी किराए पर रखने से पहले उसकी जांच करें और पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर ही रखें. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग की पढ़ाई, बम बनाने का मास्टर और पत्नी बसंती को बनाया मरियम... 

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी, उसके साथी रिजवान और अरशद को अरेस्ट किया था. शाहनवाज के ठिकाने से आईईडी बनाने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है. जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई है कि ये सभी अलग-अलग तंजीम से ऑनलाइन जुड़े हुए थे. इन लोगों ने अहमदाबाद (गुजरात) में रेकी की थी. शाहनवाज माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसने हिंदू लड़की से शादी की, जिसका नाम बसंती पटेल था, जो कि धर्म परिवर्तन करने के बाद मरियम बन गई.  

Delhi पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि 3 लोगों पर पिछले महीने एनआईए ने इनाम रखा था. इसमें मोहम्मद शाहनवाज भी एक था. उसे जैतपुर दिल्ली और अरशद को मुरादाबाद व रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. इसके ठिकाने हथियार और आईईडी बनाने का सामान और जिहादी लिटरेचर बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement