Advertisement

खुलासाः अफीम खाकर बलात्कार करता था जलेबी बाबा, अश्लील साहित्य भी बरामद

तंत्र मंत्र के नाम पर जलेबी बाबा महिलाओं के साथ दरिंदगी करता था. वो हवस का पुजारी था. उसके आश्रम से छापे के दौरान अश्लील साहित्य के अलावा यौन शक्तिवर्धक दवाएं और आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है.

पुलिस आरोपी बाबा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस आरोपी बाबा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

90 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप और उसी रेप की 120 से ज्यादा फिल्में. हद है वाकई. बाबा हैं या सिर्फ बलात्कारी? जेल में दिन काट रहे बाकी बाबाओं की जमात में शामिल हुए इस सबसे ताज़ा बाबा ने अपने चेहरे की तरह नाम भी कई रखे हुए हैं. मगर मशहूर और कुख्यात एक ही नाम से हैं जलेबी बाबा. हरियाणा के टोहाना इलाके में मौजूद अपने आश्रम में इन जलेबी बाबा ने भी तहखाना बना रखा था. जहां बरसों से बेबस और मजबूर लड़कियों के साथ बलात्कार कर उनकी फिल्में बनाई जाती थी. और फिर लड़कियों को ब्लैकमेल किया जाता था.

Advertisement

तहखाने में था 'रेप-रूम'

लो अब जलेबी बाबा की भी फिल्म आ गई. बाबा की अश्लीलता की 120 से ज्यादा फिल्में सामने आई हैं. फिल्मों में 90 से ज्यादा पीड़ित लड़कियां क़ैद हैं. जलेबी बाबा खुद ही रेप की फिल्में बनाता था. फिर उन्हीं फिल्मों से लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. आश्रम के तहखाने में बाबा का 'रेप-रूम' था. पुलिस को ये भी पता चला है कि पहले बाबा अफीम खाता था और फिर तहखाने में जाकर लड़कियों के साथ बलात्कार करता था.

बाबाओं का नंगा सच

अब तो मानो फैशन सा हो गया है. हर दो-चार महीने में एक ना एक बाबा अपने नंगे सच के सामने बाहर आ ही जाते हैं. इसी रवायत को कायम रखते हुए अब रेप की 120 फिल्मों के साथ सबसे ताज़ा जलेबी बाबा नमूदार हो गए हैं. 90 से ज्यादा लड़कियों के साथ बलात्कार के इलज़ाम में. जी हां, 90 से ज्यादा. पर ये तो अभी शुरूआती गिनती है. आगे गिनती कहां जाकर थमेगी नहीं पता.

Advertisement

कौन है जलेबी बाबा

इससे पहले कि जलेबी बाबा की कारगुज़ारियों की पूरी कहानी हम आपको तफ्सील से बताएं. आइए, पहले हरियाणा पुलिस के शिकंजे में आए इस बाबा से आपका तार्रफ़ करा देते हैं.

नाम- बाबा अमरपुरी नागा साधू उर्फ़ बिल्लू उर्फ़ जलेबी बाबा

उम्र- 57 साल

पता- श्री बाबा बालकनाथ मंदिर, टोहाना, हरियाणा

इल्ज़ाम- सौ से ज़्यादा लड़कियों के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग

120 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद

अभी तो इस बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुए जुम्मा-जुम्मा चार दिन ही हुए हैं. इन चार दनों में ही 90 लड़कियों के साथ बाबा की 120 से ज़्यादा फिल्में पुलिस के हाथ लग चुकी हैं. इनमें बाबा अपने आश्रम में लड़कियो के साथ ज़्यादती करता दिखाई दे रहा है. इतनी सारी फिल्में सामने आने के बाद आलम ये है कि अब हरियाणा पुलिस लोगों से और ऐसे वीडियो क्लिप ना फैलाने की अपील करनी पड़ रही है.

मुखबिर की सूचना पर खुला बाबा का राज

इसे बाबा का ख़ौफ़ कहें या फिर उसकी ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसी लड़कियों की मजबूरी. अमरपुरी उर्फ़ जलेबी बाबा के चंगुल में फंसकर सालों-साल लुटने और घुटने के बावजूद किसी महिला ने खुद से चल कर इस बाबा के खिलाफ़ पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी. बल्कि वो तो एक मुखबिर ने जब खुफ़िया तरीक़े से इस बाबा के अश्लील वीडियोज़ की एक सीडी पुलिस के हवाले की, तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए. मुखबिर ने पुलिस को इत्तिला दी कि ये सिर्फ़ एक सीडी है, जिसमें अनगिनत लड़कियों के साथ बाबा की अय्याशी की तस्वीरें क़ैद हैं, लेकिन ऐसे और भी कई वीडियोज़ इंटरनेट और सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों के बीच घूम रहे हैं.

Advertisement

आश्रम से हुई बाबा की गिरफ्तारी

चूंकि मामला बेहद संगीन था, पुलिस ने फ़ौरन बग़ैर वक़्त गंवाए जलेबी बाबा के खिलाफ़ आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 376, 384, 509 और 67ए आईटी एक्ट के तहत अश्लील वीडियो बनाने, बलात्कार करने, अश्लील ऑडियो या वीडियो के ज़रिए किसी को ब्लैकमेल करने और अश्लील वीडियो प्रचारित-प्रसारित करने के इल्ज़ाम में रिपोर्ट दर्ज की. फिर उसके आश्रम में दबिश डाल दी. बाबा हाथों-हाथ गिरफ्तार भी हो गया.

यौन शक्तिवर्धक दवाएं बरामद

छापेमारी के दौरान बाबा के आश्रम से ऐसी-ऐसी चीज़ें मिलीं कि जिन्हें देख कर पुलिस भी चौंक गई. आश्रम से मिली ये चीज़ें धर्म-कर्म के नाम पर चलाई जा रही जलेबी बाबा के ब्लैकमेलिंग के रैकेट की गवाही दे रही थीं. इनमें खुफ़िया तहखाने से लेकर, तंत्र-मंत्र की चीज़ें, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, अश्लील साहित्य, डीओ-परफ्यूम, यौन शक्तिवर्धक दवाएं और दूसरी विलासिता की कई चीज़ें शामिल थीं.

पहले भी लगा था बलात्कार का आरोप

वैसे जब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू की, तो उसे बाबा के खिलाफ़ पहले सामने आ चुके इकलौते मामले का पता चला, जिसमें पिछले साल 13 अक्टूबर को एक महिला ने बाबा पर बलात्कार करने की रिपोर्ट लिखवाई थी. तब इस मामले में पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार भी किया था. लेकिन चंद महीने बाद बाबा ने शिकायत करने वाली महिला को ही रुपये मांगते पुलिस से पकड़वा दिया. बाबा के इस दांव के बाद उसे बलात्कार के इस मामले में ज़मानत भी मिल गई. लेकिन अब थोक के हिसाब से फिल्में बाहर आईं और बाबा दोबारा अंदर पहुंच गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement