Advertisement

इजरायली दूतावास विस्फोट: दिल्ली पुलिस ने जामिया विश्वविद्यालय से मांगी सीसीटीवी फुटेज

पुलिस को शक है कि वारदात से दो घंटे पहले पृथ्वीराज रोड पर मौका-ए-वारदात की तरफ जाने वाले लोगों में से एक व्यक्ति दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जामिया नगर से आया था. उसने जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के पास एक ऑटो-रिक्शा लिया था.

धमाके के बाद जांच एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी हैं धमाके के बाद जांच एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

Israeli Embassy Blast Investigation: दिल्ली के वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके की जांच आगे बढ़ रही है. इस केस को सुलझाने में दिल्ली पुलिस के अलावा एनआईए (NIA) और एनएसजी (NSG) की टीम भी काम कर रही है. सूत्रों ने मुताबिक, अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जामिया मिलिया इस्लामिया को विश्वविद्यालय की दीवारों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है.

Advertisement

पुलिस को शक है कि वारदात से दो घंटे पहले पृथ्वीराज रोड पर मौका-ए-वारदात की तरफ जाने वाले लोगों में से एक व्यक्ति दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जामिया नगर से आया था. उसने जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन के पास एक ऑटो-रिक्शा लिया था.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यह पत्र विश्वविद्यालय को लिखा गया था क्योंकि विश्वविद्यालय की दीवारों पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों का मुख ओखला रोड की ओर है, जहां से विस्फोट के एक संदिग्ध ने ऑटो-रिक्शा लिया था.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. उसे ही मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है, जिसने 26 दिसंबर को इजरायली दूतावास के पास बम रखा था. सूत्रों ने बताया कि पुलिस पहले ही ऑटो-रिक्शा चालक से पूछताछ कर चुकी है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला है कि पृथ्वीराज रोड पर घटनास्थल का दौरा करने के बाद वो संदिग्ध इंडिया गेट की ओर चला गया था.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि एनएसजी ने मौका-ए-वारदात से नमूने जमा किए थे. एनएसजी की टीम ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट नहीं था, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर बनाया गया बम हो सकता है. हालांकि, इसकी रिपोर्ट अभी सौंपी जानी बाकी है.

इजरायली दूतावास के पास वो विस्फोट 26 दिसंबर की शाम को पृथ्वीराज रोड पर प्लॉट नंबर चार पर नंदा हाउस और प्लॉट नंबर 2 ए पर केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की चारदीवारी के बीच के इलाके में हुआ था.

इस इलाके में झाड़ियां, पेड़-पौधे हैं और कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है. विस्फोट स्थल पृथ्वीराज रोड के समानांतर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पीछे है. विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस को विस्फोट स्थल के पास इजरायली राजदूत को संबोधित एक अपमानजनक पत्र मिला था.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 29 दिसंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. औ इस मामले की जांच को स्थानीय पुलिस स्टेशन से स्पेशल सेल में ट्रांसफर कर दिया था. अब इस केस की जांच में एनआईए और एनएसजी भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement