Advertisement

सागर धनखड़ मर्डर: रेसलर सुशील कुमार पर आरोप तय, हत्या समेत इन धाराओं के तहत चलेगा केस

पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने रेसलर सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में आरोप तय किए हैं. इसके अलावा कोर्ट ने मामले में फरार 2 आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं.

रेसलर सुशील कुमार रेसलर सुशील कुमार
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पहलवान सागर धनखड़ हत्या के मामले में रेसलर सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन धाराओं में आरोप तय किए गए हैं. दिल्ली की एक कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा और आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा. इसके अलावा कोर्ट ने मामले में फरार 2 आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पिछले साल 4-5 मई की रात दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा था. यहां उन्होंने मारपीट की. इस मारपीट में पहलवान सागर धनखड़ बुरी तरह जख्मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पिटाई करने के बाद अगले दिन से ही सुशील कुमार फरार चल रहा था. 17 दिन बाद 23 मई को सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल सुशील कुमार समेत इस हत्याकांड से जुड़े कई आरोपी पुलिस हिरासत में है और तिहाड़ जेल में बंद हैं.

20 लोगों को बनाया गया आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 18 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश लगातार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस केस में करीब 170 पेज की चार्जशीट है और इसमें 1000 पेज एनेक्चर हैं. यानी कुल 1100 पेजों की चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने मामले में 155 गवाह बनाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement