Advertisement

पहले खाया पिज्जा, फिर मां के लिए बनाई रोटी और लगा ली फांसी... दूर के भाई से शादी करना पड़ा महंगा

उस लड़की को अपने दूर के रिश्तेदार से प्यार हो गया. बताया जाता है कि दोनों ने चोरी छिपे शादी कर ली थी. लेकिन 23 मार्च को उस लड़की ने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी (सांकेतिक फोटो- Meta AI) बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

दिल्ली में खुदकुशी का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की ने अपने कथित पति से अलग होने की वजह से अपनी जान दे दी. हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं है कि लड़की ने उस लड़के से शादी कर ली थी या नहीं. इस घटना को लेकर कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं हुई है. मगर पुलिस इस मामले के हर पहलू को खंगाल रही है.

Advertisement

यह मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का है. दरअसल, वहां रहने वाली एक लड़की को अपने दूर के रिश्तेदार से प्यार हो गया. बताया जाता है कि दोनों ने चोरी छिपे शादी कर ली थी. लेकिन 23 मार्च को उस लड़की ने घर मे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इस वजह से केस की जांच अब लोगों के बयान और सबूतों के आधार पर की जा रही है.

दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी 23 मार्च को मिली. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने घर मे उस वक़्त फांसी लगाई जब घर मे कोई मौजूद नहीं था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को घरवालों को सौंप दिया. पुलिस ने इस मामले में इंटरेस्ट प्रोसिडिंग शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, फिलहाल इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं है. अगर जांच के दौरान पुलिस को कोई सबूत मिलेगा तो कार्यवाई की जाएगी.

Advertisement

घरवालों का इल्जाम है कि उस लड़के ने रिश्ता तोड़ लिया था और लड़की इस वजह से डिप्रेशन में थी. और यही उसकी खुदकुशी की वजह बनी. जबकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. अगर किसी के खिलाफ सबूत मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी. जांच में पता लगा है कि लड़की ने खुदकुशी से पहले पिज़्जा मंगाकर खाया था. फिर अपनी मां के लिए रोटी बनाई थी. मां जब घर वापस आई तो देखा बेटी फंदे पर लटकी हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, लड़के और लड़की की मुलाकात कुछ समय पहले किसी रिश्तेदार के घर पर हुई थी. दोनों रिश्ते में दूर के भाई बहन लगते थे. धीरे धीरे दोनों बातें करने लगे. फिर दोस्ती गहरी हो गई और दोनों में प्यार हो गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इन दोनों ने शादी कर ली थी? क्योंकि एक फोटो में लड़का उस लड़की की मांग भरता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि सभी के बयान दर्ज किए जायेंगे.

लड़की के घरवाले खुद को इस रिश्ते से पूरी तरह अनजान बता रहे हैं. लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी को उनके रिश्ते की जानकारी लग गई थी. एक बार तो लड़की ने जिद में अपना सिर सिर्फ इसलिए मुंडवा लिया था कि उसके कथित पति ने उससे कहा था कि वो ज्यादा खूबसूरत है और कहीं वो उसे छोड़ न दे. लड़की उस लड़के से ज्यादा सुंदर न दिखे इसलिए उसने बाल पूरी तरह कटवा दिए थे. 

Advertisement

अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि क्या लड़की ने किसी उकसावे की वजह से खुदकुशी की है या फिर लड़के के अलग हो जाने की वजह और डर से.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement