Advertisement

दिल्लीः रेप केस के नाम पर महिला SI ने डॉक्टर से 35 लाख मांगे, थाने से ही चल रहा था रैकेट

दिल्ली के महेंद्र पार्क थाने में ही एक्स्टॉर्शन रैकेट चलने का मामला सामने आया है. इस रैकेट में महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल थी. इसका खुलासा तब हुआ जब एक डॉक्टर को रेप केस के नाम पर थाने बुलाया गया और उनसे पैसों की डिमांड की गई. बाद में डॉक्टर के वकील ने रिकॉर्डिंग कर इस पूरे रैकेट का खुलासा कर दिया.

वकील ने रिकॉर्डिंग की तो दर्ज हुई शिकायत. वकील ने रिकॉर्डिंग की तो दर्ज हुई शिकायत.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • महेंद्र नगर थाने में चल रहा था रैकेट
  • रेप केस के नाम पर डॉक्टर को बुलाया
  • डॉक्टर से 35 लाख की डिमांड की गई

राजधानी दिल्ली के महेंद्र नगर पुलिस थाने में ही एक्स्टॉर्शन रैकेट (Extortion Racket) चलाया जा रहा था. हैरानी की बात ये है कि इसमें महिला सब-इंस्पेक्टर भी शामिल थी. इसका खुलासा तब हुआ जब एक डॉक्टर को रेप केस के नाम पर थाने बुलाया गया और उससे पैसों की डिमांड की गई. बाद में डॉक्टर के वकील ने थाने पहुंचकर रिकॉर्डिंग कर इस पूरे रैकेट का खुलासा कर दिया. इस मामले में डॉक्टर ने केस दर्ज करा दिया है और महिला एसआई को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

26 जुलाई की रात को डॉक्टर को रेप केस की शिकायत के नाम पर पहले थाने बुलाया गया और उससे 50 लाख रुपये की डिमांड की गई. बाद में मामला 35 लाख रुपये में सेटल हुआ. उसी रात डॉक्टर से 2 लाख रुपये लिए गए और अगले दिन शाम 5 बजे तक बाकी के 33 लाख रुपये देने की शर्त पर उसे छोड़ दिया गया. 

ये भी पढ़ें-- चोरी से शादी कर रहा था BF, थाने पहुंची गर्लफ्रेंड, दूल्हे को बिजनौर से दिल्ली ले आई

अगले दिन डॉक्टर के वकील थाने पहुंचे और महिला सब इंस्पेक्टर और एक्स्टॉर्शन गैंग के साथ थाने में उसके ही कमरे में मुलाकात की. वकील के सामने भी 35 लाख रुपये की डिमांड की बात दोहराई गई. इस पूरी बातचीत की वकील ने रिकॉर्डिंग कर ली. वकील ने लिखित में इसकी शिकायत एसएचओ को दी, लेकिन देर रात 2 बजे तक उसकी शिकायत नहीं ली गई. दो दिन बाद महिला एसआई ने डॉक्टर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया.

Advertisement

28 जुलाई को पुलिस अधिकारियों ने एक्स्टॉर्शन गैंग पर FIR दर्ज करवा दी और महिला एसआई रचना को निलंबित कर दिया. इस रैकेट में दो महिलाएं और एक व्यक्ति भी शामिल है, जिसके बैंक खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. अब इस मामले की जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement