Advertisement

मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत को ऐसे लगाया था डेढ़ करोड़ का चूना, अब मोबाइल से मिली आपत्तिजनक तस्वीरें

दो साल पहले की बात है. मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत पर डोरे डाले और उन्हें लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का ऐसा झांसा दे डाला कि ऋषभ पंत को दो साल पहले 1.6 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था.

ठग मृणांक ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी डेढ़ करोड़ का चूना लगाया था ठग मृणांक ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी डेढ़ करोड़ का चूना लगाया था
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

Vicious Thug Mrinak Singh: क्रिकेटर से शातिर ठग बनने वाले मृणांक सिंह की क्राइम फाइल में कई करतूतें दर्ज हैं. लेकिन उस फाइल में एक नाम ऐसा भी था, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी. वो नाम था भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत का. असल में ऋषभ पंत को महंगी और लग्जरी घड़ियों का शौक है. बस इस शातिर ने उनके शौक को अपनी कमाई का जरिया बनाया और दो साल पहले उन्हें 1.6 करोड़ का चूना लगाया वो भी बाउंस चेक के जरिए. ये किस्सा भी अपने आप में काफी दिलचस्प है.

Advertisement

क्रिकेटर ऋषभ पंत को घड़ी दिखाकर कर लाखों का चूना लगाया गया था. ऋषभ का वक़्त बर्बाद कर उन्हें बाउंस चेक के जरिए शातिर मृणांक सिंह ने ठग लिया था. अब ऋषभ पंत का क्रिकेट कैरियर पहले ही दांव पर लगा हुआ है. एक सड़क हादसे ने ऋषभ पंत को क्रिकेट के मैदान से उठाकर सीधे बैसाखियों पर पहुंचा दिया था. लेकिन दिल्ली में चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने जब इस शातिर को पकड़ा तो ऋषभ पंत के साथ हुई ठगी की पूरी दास्तान भी खुलकर सामने आ गई.

दरअसल, ऋषभ पंत को महंगी घड़ियों का शौक है और ये बात इस शातिर को पता चल चुकी थी. ये शातिर मृणांक अपने लैविश लाइफ स्टाइल की वजह से पहले ही कई क्रिकेटरों के बीच फेमस भी था. दो साल पहले की बात है. मृणांक सिंह ने ऋषभ पंत पर डोरे डाले और उन्हें लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों में दिलाने का ऐसा झांसा दे डाला कि ऋषभ पंत को दो साल पहले 1.6 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया था.

Advertisement

ऋषभ पंत ने तब अपने साथ 1.6 करोड़ की धोखाधड़ी होने का मामला दर्ज कराया था. मृणांक ने बाउंस चेक के जरिए पंत से ठगी की थी. अंडर-19 क्रिकेटर ने तब कहा था कि उसने लग्जरी घड़ियां, बैग, आभूषण आदि का बिजनेस शुरू किया है. बस इसी बात पर भरोसा जताते हुए ऋषभ उसके झांसे में आ गए थे. और उसके जाल में फंसकर उन्होंने 1.6 करोड़ जैसी बड़ी रकम गवां दी थी.

पुलिस ने जैसे-जैसे आरोपी मृणांक की जिंदगी के पन्नों को खंगाला है, वैसे-वैसे उसकी करतूतें सामने आती जा रही हैं. जांच से पता चला कि आरोपी मृणांक कई युवा महिला मॉडल्स और लड़कियों से परिचित था. उसके मोबाइल में लड़कियों की कई वीडियो और तस्वीरें मिली हैं, जिनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक हैं. 

अब पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दो दिन की कस्टडी ली है. मामले की आगे की जांच की जा रही है और उसके मोबाइल फोन का भी विश्लेषण किया जा रहा है. संभावना है कि इस मामले में अभी कई और पीड़ित भी सामने आ सकते हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement