Advertisement

नरेला में फायरिंग कर फैलाई थी दहशत, गोगी गैंग का शूटर अक्षय चार महीने बाद गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ ​​टैक्सी (22) के रूप में हुई है, जिसे धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से गिरफ्तारी के समय एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

आरोपी अक्षय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी अक्षय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

Narela Shootout Accused Arrest: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर गोगी के गैंग से जुड़े एक वांछित शूटर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शूटर नरेला शूटआउट की घटना में वॉन्टेड था. पुलिस घटना के बाद से ही उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान अक्षय उर्फ ​​टैक्सी (22) के रूप में हुई है, जिसे धौला कुआं मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से गिरफ्तारी के समय एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नरेला में पिछले साल 24 सितंबर को हुई गोलीबारी की घटना में शूटर अक्षय भी वॉन्टेड था. तभी उसकी तलाश की जा रही थी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर रोहित उर्फ ​​मोई के आदेश पर उसने डर फैलाने और इलाके में गोगी गैंग का दबदबा कायम करने के लिए सार्वजनिक स्थान पर गोलीबारी की थी. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

पुलिस को आरोपी अक्षय की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने के बाद धौला कुआं मेट्रो स्टेशन पर जाल बिछाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने शूटर को बस स्टैंड के पास देखा और छोटी सी मुठभेड़ के बाद उसे पकड़ लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement