Advertisement

इजरायल एंबेसी ब्लास्ट केसः दिल्ली पुलिस कमिश्नर बोले- प्रगति बहुत संतोष जनक

29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था, इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई थी. ये धमाका तब हुआ था जब कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था.

इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं इस मामले में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं
अरविंद ओझा
  • दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • 29 जनवरी को दूतावास के पास हुआ था धमाका
  • धमाके में कुछ कारों को पहुंचा था नुकसान

राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके को लेकर पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं. "बहुत संतोष जनक प्रगति हुई है." 

आपको बता दें कि 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था, इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई थी. ये धमाका तब हुआ था जब कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था और वहां देश के बड़े वीआईपी मौजूद थे. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में कुछ ईरानी संदिग्धों के आसपास शक की सुई घूम रही थी. गौरतलब है कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की थी और दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट की जांच तेजी से कराने का भरोसा दिया था.

पीएम मोदी की ओर से कहा गया था कि जो भी इसके दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी. पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री और विदेश सचिव स्तर पर भी भारत ने इजरायल के साथ संपर्क साधा था. इजरायल की ओर से बयान आया था कि उन्हें भारत की जांच पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement