Advertisement

कौन हैं IPS शालिनी सिंह, जिन्हें अमित शाह ने किया फोन और कंझावला कांड में मांगी जांच रिपोर्ट

दिल्ली के कंझावला में न्यू ईयर की देर रात एक 20 साल की लड़की के साथ दर्दनाक घटना हुई. पुलिस के मुताबिक कार सवार पांच लोगों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इसके बाद वह कार फंस गईं लेकिन आरोपी उसे घसीटते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई. अमित शाह ने खुद आईपीएस शालिनी सिंह को इस मामले की जांच सौंपी है. जानिए कौन हैं ये महिला ऑफसर.

आईपीएस शालिनी सिंह को सौंपी गई है कंझावला कांड की जांच (फाइल फोटो) आईपीएस शालिनी सिंह को सौंपी गई है कंझावला कांड की जांच (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:30 AM IST

दिल्ली के कंझावला में लड़की की बेरहमी से मौत के मामले में अब गृह मंत्री अमित शाह ने दखल दे दिया है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस केस की एक विस्तृत रिपोर्ट तुरंत देने का आदेश दिया है. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गृहमंत्री(MHA) ने खुद दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस शालिनी सिंह बात की और व्यापक रिपोर्ट तैयार करने को कहा. वहीं जांच की जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया.

Advertisement

शालिनी सिंह दिल्ली में कई अहम पदों पर तैनाती हो चुकी हैं. 1996 IPS बैच शालिनी सिंह फिलहाल दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की स्पेशल कमिश्नर हैं. इससे पहले शालिनी ज्वॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज थीं. इस दौरान शालिनी सिंह ने किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस की तरफ से रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.t

अफवाह रोकने को सड़क पर उतर गईं

दिल्ली के खयाला इलाके में जब सांप्रदायिक तनाव की अफवाह फैली थी तब शालिनी सिंह लाउडस्पीकर लेकर सड़क पर उतरीं और अफवाह फैलने से रोका. वह डीसीपी साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट के पद पर भी रह चुकी हैं. शालिनी सिंह आईबी में भी पोस्टेड रही हैं. इन्होंने अंडमान और पांडिचेरी में भी अपनी सेवाएं दी हैं.

इन्होंने साल 2004 में सीनियर स्टीजन लेफ्टिनेंट जनरल हरनाम सिंह और उनकी पत्नी की हत्या का केस सुलझाया था. यह हत्याकांड तब सुर्खियों में आया था, जब आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पर पकड़ा गया था. शालिनी के पति अनिल शुक्ला भी IPS हैं. कुछ वक्त पहले वे NIA में पोस्टेड थे. उन्होंने मुंबई का एंटीलिया केस हैंडल किया था.

Advertisement

आज आएगी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट

कंझावला कांड में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उसने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने बताया कि कार की स्कूटी से टक्कर के बाद लड़की की बॉडी कार में ही फंसी रह गई थी. उसे करीब 10 से 12 किमी तक घसीटा गया. इसके बाद कार को जब कहीं मोड़ा गया तो उसकी बॉडी सड़क पर गिर गई. पुलिस ने पीसी में बताया कि लड़की की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट मंगलवार को आएगी, जिसके बाद उसकी मौत की सही वजह पता चल पाएगी.

पुलिस ने आरोपियों की पहचान उजाकर करते हुए बताया कि ग्रामीण सेवा में कार्यरत दीपक खन्ना कार ड्राइव कर रहा था. इसके अलावा कार में अमित खन्ना, कृष्ण, मनोज और मिथुन बैठे थे.

पुलिस ने बताया कि अब पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कहां से आए थे और वे कहां जा रहे थे. बताया गया कि इसके लिए सीटीसीटी फुटेज और डिजिटल सबूत की टाइमलाइन बनाई जाएगी, जिसके आधार पर इसका पता लगाया जाएगा.

न्यू ईयर की रात मिली थी बॉडी

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कंझावला में न्यू ईयर की देर रात सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में युवती का शव मिला था. पुलिस के मुताबिक कार सवार युवकों ने युवती को टक्कर मारी, फिर कई किलोमीटर तक से घसीटे ले गए, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस  को लड़की की स्कूटी भी मिल गई है.

Advertisement

परिवार को नर्भया जैसी दरिंदगी की आशंका

- लड़की के मामा का कहना है कि परिवार पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं है. डीसीपी ने कहा था कि आरोपी लड़कों ने कुछ गलत नहीं किया है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ गलत नहीं किया? ये केस निर्भया से मिलता-जुलता है. हम 100 प्रतिशत कह सकते हैं कि बेटी के साथ गलत हुआ है. 

- मृतका की मां का कहना है कि अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो बेटी ऐसी हालत में नहीं मिलती. सड़क पर घिसटने से कपड़ा छिलता है, लेकिन बेटी पूरी तरह नग्न अवस्था में पाई गई है. उसके बदन पर एक कपड़ा नहीं था. बेटी के साथ रेप किया गया, उसके बाद हत्या करके सड़क पर फेंक दिया, ताकि देखने से एक्सीडेंट की तरह लगे. 

7 सदस्यों वाले परिवार का थी अकेला सहारा

मृतका की मां ने बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब हैं. घर का गुजारा करने वाली सिर्फ बेटी ही थी. घर में कोई और कमाने वाला नहीं है. लड़की के परिवार में उसकी मां और चार बहनें व दो भाई हैं. लड़की का परिवार अमन विहार का रहने वाला है. दो छोटे भाइयों में एक 9 साल का और दूसरा 13 साल का है. लड़की के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. एक बहन की शादी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement