Advertisement

करोड़पति चोर... नेपाल में होटल, यूपी में गेस्ट हाउस, लखनऊ में मकान, दिल्ली में कर चुका 200 चोरियां

दिल्ली में पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, यह चोर बीते 25 साल से चोरी कर रहा है. अब तक इसने दिल्ली से लेकर नेपाल तक करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है. बमुश्किल पुलिस इसे पकड़ सकी. आरोपी का परिवार यूपी में रहता था, जो नेपाल में शिफ्ट हो गया था.

पुलिस की गिरफ्त में करोड़पति चोर. पुलिस की गिरफ्त में करोड़पति चोर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरियां करके करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली. इस चोर ने दिल्ली से लेकर नेपाल तक चोरी के बूते संपत्तियां बनाई थीं. इस आरोपी ने दिल्ली में 200 चोरियों को अकेले ही अंजाम दिया था. उसे अलग नामों से नौ बार अरेस्ट किया गया, लेकिन फैमिली की जानकारी नहीं मिली.

पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ नगर में आरोपी ने पत्नी के नाम पर गेस्ट हाउस और खुद के नाम पर नेपाल में होटल खोल रखा था. चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लखनऊ और दिल्ली में अपना मकान बनाया. साल 2001 से 2023 तक 15 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, माडल टाउन पुलिस ने घर में चोरी के आरोप में एक करोड़पति होटल कारोबारी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान मनोज चौबे के तौर पर हुई है. वह करीब 25 साल से परिवार से छिपकर दोहरी जिंदगी जी रहा था. आरोपी ने अकेले करीब 200 चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

यूपी के सिद्धार्थनगर में रहता था आरोपी का परिवार, बाद में चला गया नेपाल

पुलिस के अनुसार, 48 वर्षीय मनोज चौबे का परिवार नेपाल से सटे यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले में रहता था, लेकिन बाद में वे नेपाल में बस गए. मनोज साल 1997 में दिल्ली आया और कीर्ति नगर थाने में कैंटीन चलाने लगा. उसने कैंटीन में चोरी की और पकड़ा गया, उसे  जेल भेज दिया गया. जेल से छूटने के बाद वह घरों को निशाना बनाने लगा. बड़ी रकम हाथ लगने के बाद वह वापस गांव लौट जाता था.

Advertisement
इसी स्कूटी से दिल्ली में घूमता था आरोपी मनोज.

आरोपी मनोज शुरुआत में किराए के मकान में रहकर चोरी की वारदात करता था. इसके लिए वह पहले इलाके की रेकी करता था, जिसके बाद वह माडल टाउन, रोहिणी, अशोक विहार और पीतमपुरा आदि इलाकों में बंद पड़ी कोठी, मकान और फ्लैट को निशाना बनाता था.

ससुराल में बताया था- दिल्ली में पार्किंग का ठेका लेता हूं

चोरी की रकम से आरोपी मनोज ने नेपाल में होटल बनाया. इस दौरान उसने यूपी के सिंचाई विभाग में कार्यरत अफसर की बेटी से शादी की. उसने ससुराल में बताया था कि वह दिल्ली में पार्किंग का ठेका लेता है. इसलिए उसे कभी-कभी साल में छह से आठ माह दिल्ली में रहना पड़ता है.

सिद्धार्थ नगर के शोहरतगढ़ कस्बे में उसने पत्नी के नाम से गेस्ट हाउस बनवाया. मनोज ने इसी कस्बे में अपनी जमीन एक अस्पताल को लीज पर दी थी, जिसके एवज में उसे दो लाख रुपये प्रतिमाह किराया मिलता था.

लाखों का किराया आने के बाद भी चोरी करने दिल्ली आता रहता था मनोज

आरोपी मनोज ने परिवार के लिए लखनऊ में मकान बनवाया. करोड़ों की संपत्ति और लाखों का किराया आने के बाद भी वह दिल्ली में चोरी करने के लिए आता रहता था. चोरी की एक वारदात में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली.

Advertisement

पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में मनोज का चेहरा दिख गया. इसके बाद एक जगह स्कूटी से घूमता दिखाई दिया. पुलिस ने जब स्कूटी के नंबर की जांच की तो पता चला कि स्कूटी किसी विनोद थापा ने खरीदी है.

दरअसल, मनोज ने नेपाली मूल की युवती सपना से शादी की थी. उसे चोरी छिपे दिल्ली में रखे हुए था. सपना का भाई विनोद भी यहां रहता है. विनोद ने पुलिस को बताया कि स्कूटी उसके जीजा लेकर घूमते हैं. इसके बाद दस जुलाई को पुलिस ने आरोपी मनोज को दबोच लिया.

चोरी की रकम को पहले ठिकाने लगा देता था मनोज

मनोज पर चोरी के 15 मुकदमे दर्ज हैं. वह नौ बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन हर बार वह अपनी पहचान राजू के तौर पर बताता था, जिसके चलते परिजनों को उसके इस कारनामे का पता नहीं चला. मनोज इतने शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम देता था कि पुलिस को सबूत और रिकवरी दोनों ही हाथ नहीं लगते थे.

इस बार भी पुलिस के हाथ रिकवरी के नाम पर केवल एक लाख रुपये ही लगे. मनोज वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी की रकम को पहले ठिकाने लगा देता था. फिलहाल अब मनोज जेल के सलाखों के पीछे है. उसके खिलाफ साल 2001 से 2023 तक 15 मामले दर्ज हुए हैं.

Advertisement

कहां- कहां हैं प्रॉपर्टी

1. स्मिता लॉज शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर जिला.
2. नेपाल के तोलियान गांव में होटल.
3. सिद्धार्थ नगर में अस्पताल (लीज पर).
4. दिल्ली के अरविंद नगर भजनपुरा में मकान.

(हर्षित के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement