Advertisement

दिल्लीः मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, वारदात CCTV में रिकॉर्ड

दिल्ली में अब मामूली विवाद में 21 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. यह वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • दूध लाने गया था सतीश नाम का युवक
  • मुख्य आरोपी विक्की नाम का युवक गिरफ्तार
  • दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस लाख चौकसी के दावे करे, लेकिन अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली में अब मामूली विवाद में 21 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है. यह वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. यह वारदात दिल्ली के तिगड़ी इलाके की है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सतीश नाम का युवक घर से बाहर दूध लेने गया था. तभी विक्की नाम के युवक से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया. विक्की ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सतीश पर हमला बोल दिया और चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी. आनन-फानन में सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV

यह घटना 28 अक्टूबर की रात लगभग 10.30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने एक आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान विक्की ने यह बताया है कि सतीश ने उसके दोस्त पीयूष को कॉलोनी में आने पर टोका था. इस बात से गुस्सा होकर विक्की ने अपने दोस्त पीयूष और विवेक के साथ मिलकर सतीश की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. गौरतलब है कि हाल ही में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या हो गई थी. वहीं पिछले दिनों नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में राहुल नाम के युवक की पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हत्या कर दी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement