Advertisement

दिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, प्रसाद उठाकर खाने से नाराज लोगों ने खंभे से बांधकर मारे बेल्ट और डंडे

दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस युवक को स्थानीय लोगों ने खंभे से बांधा और पिटाई की थी. आरोप है कि मानसिक रूप से बीमार युवक ने धार्मिक कार्यक्रम में रखे प्रसाद को उठाकर खा लिया था, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ गई.

दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हत्या के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में हत्या के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि ये युवक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. वहां प्रसाद उठाकर खा लिया, इससे नाराज लोगों ने युवक को खंभे से बांधा और मारपीट की, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं. 

Advertisement

मामला नंद नगरी थाना इलाके का है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुंदर नगरी में मोहम्मद ईसार नाम का लड़का मानसिक रूप से बीमार था. वो 26 सितंबर की तड़के करीब 4 बजे घूमते हुए अपने घर के पास बने एक मंदिर पहुंचा. वहां धार्मिक कार्यक्रम के चलते चौकी लगी हुई थी. ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और एक खंभे से रस्सी लगाकर बांध दिया. उसके बाद बेल्ट और डंडों से पिटाई की. 

'पिटाई करने का बनाया वीडियो'

घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आरोपी किस तरह मानसिक बीमार युवक को पीट रहे हैं. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. बताया यह भी जा रहा है कि पिटाई से ईसार को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Advertisement

'इलाका संवेदनशील, मौके पर पुलिसबल तैनात'

बताते चलें कि यह इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है. इससे पहले एक हिंदू लड़के की हत्या के बाद कुछ संगठनों ने इलाके में काफी दिन तक प्रदर्शन किया था. उस मामले में राजनीतिक लोगों का भी इस इलाके में आना-जाना लगा रहा था. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में काफी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. 

'आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस'

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. मोबाइल में रिकॉर्ड वीडियो का भी पता किया जा रहा है. आरोपियों की जल्द ही पहचान की जाएगी. बताते हैं कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, ईसार (26 साल) के पिता अब्दुल वाजिद (60 साल) फल बेचकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी चार बेटियां और ईसार इकलौता बेटा था. अब्दुल वाजिद ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे जब वो घर पहुंचा तो उसने देखा कि बेटा ईसार बेसुध हालत में बाहर पड़ा है. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. वो दर्द से कराह रहा था. ईसार ने बताया कि कुछ लड़कों ने उसे सुंदर नगरी में जी4 ब्लॉक के पास पकड़ लिया. उन्होंने सोचा कि वो चोर है और उसे खंभे से बांध दिया. कुछ देर तक लाठियों से उसकी पिटाई की. ये सभी हमलावर सुंदर नगरी के जी4 ब्लॉक के पास रहने वाले थे. कुछ देर बाद पड़ोसी आमिर आया और उसे रिक्शे पर बैठाकर घर ले आया.

Advertisement

पिता ने बताया कि शाम करीब 7 बजे ईसार ने घर पर दम तोड़ दिया. देर रात 10:46 बजे अब्दुल वाजिद ने पीसीआर को कॉल कर पुलिस को सूचना दी. शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस का कहना है कि हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

(रिपोर्ट- इसरार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement