Advertisement

'हमसे महंगे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर Amazon बेच रहा', कालाबाजारी के आरोपों पर कालरा की सफाई

नवनीत कालरा के वकील ने कहा कि हम पर कालाबाजारी के आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप है कि हमने ज्यादा पैसों में यह कंसन्ट्रेटर बेचे जबकि जो कंसन्ट्रेटर हमने 60000 रुपये में लोगों को बेचे, वही आमेजन और इंडिया मार्ट पर 89000 से 95000 तक में बेचे जा रहे हैं.

नवनीत कालरा (फाइल फोटोः इंस्टाग्राम) नवनीत कालरा (फाइल फोटोः इंस्टाग्राम)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST
  • कालरा की जमानत अर्जी पर साकेत कोर्ट में सुनवाई
  • कहा- हमसे अधिक कीमत पर कंसन्ट्रेटर बेच रहा अमेजन

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की कालाबाजारी से जुड़े मामले में आरोपी नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान नवनीत कालरा के वकील ने कहा कि जो ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कालरा ने बेचे और जिन्हें दिल्ली पुलिस खराब बता रही है, वही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एक्टर सलमान खान ने खरीद कर लोगों में बांटे हैं.

Advertisement

सुनवाई के दौरान इसकी तस्दीक के लिए वकील ने सलमान खान का एक ट्वीट भी दिखाया जिसमें ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर फोटो में दिखाई भी दे रहा है. कोर्ट ने नवनीत कालरा के वकील की इस दलील पर कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है? ज्यादा से ज्यादा होगा कि सलमान खान के खिलाफ भी केस दाखिल किया जा सकता है लेकिन पुलिस की तरफ से जो आप पर आरोप लगे हैं कि आपके ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर कोराना संक्रमितों को पर्याप्त ऑक्सीजन देने के लिए नाकाफी थे. ये उसका बचाव कैसे है कि सलमान खान ने भी वही ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदे.

इसके बाद नवनीत कालरा के वकील ने कहा कि हम पर कालाबाजारी के आरोप लगाए जा रहे हैं. आरोप है कि हमने ज्यादा पैसों में यह कंसन्ट्रेटर बेचे जबकि जो कंसन्ट्रेटर हमने 60000 रुपये में लोगों को बेचे, वही अमेजन और इंडिया मार्ट पर 89000 से 95000 तक में बेचे जा रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर को आज भी हमसे ज्यादा रेट में बेच रहे हैं.

Advertisement

कालरा के वकील विकास पाहवा ने कहा कि हम या फिर मैट्रिक्स कंपनी अकेली नहीं थी जिसने चीन से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मंगवाए और लोगों को दिए. उन्होंने दलील दी कि बहुत सारे और लोगों ने भी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर चीन से ही मंगाए और इसी कंपनी के मंगाए. फिलहाल, नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई है.

आरोपी नवनीत कालरा की तरफ से आज हुई सुनवाई के दौरान दलीलें पूरी कर ली गई हैं. कालाबाजारी और जमाखोरी के आरोप का नवनीत कालरा ने खंडन किया है और कोर्ट को बातया है कि दूसरों के मुकाबले कम कीमत पर उसने ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर बेचे और दोस्तों की मदद के लिए कंसन्ट्रेटर खरीदने की भी दलील दी. नवनीत कालरा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement