Advertisement

पांडव नगर केस: हत्या के बाद बेटे ने गड्ढे में गाड़ दी थी पिता की गर्दन, सामने आया Video

दिल्ली के पांडव नगर मर्डर केस में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसमें आरोपी दीपक ने गड्ढे के पास है और उसमें गर्दन को ढकते देखा जा रहा है. पुलिस ने आरोपी दीपक और उसकी मां पूनम से रिमांड पर पूछताछ शुरू कर दी है.

दिल्ली के पांडव नगर में बेटा और पत्नी पर पति का कत्ल करने का आरोप है. दिल्ली के पांडव नगर में बेटा और पत्नी पर पति का कत्ल करने का आरोप है.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

दिल्ली के पांडव नगर में अंजन दास मर्डर केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस टीम ने जांच में एक के बाद एक कड़ी जोड़ी तो पूरी घटना से पर्दा उठ गया है. अब पुलिस के हाथ एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें हत्याकांड को अंजाम देने वाला सौतेला बेटा दीपक गड्ढा खोद रहा है और उसमें अंजनदास की गर्दन को ढक रहा है. दीपक ने पहले गड्ढा खोदा था, फिर गर्दन को लाकर उसमें डाल दिया था. बाद में इसे बोरियों की मदद से ढक दिया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीपक ने अपनी मां पूनम के साथ मिलकर 30 मई को पिता अंजन दास की गला रेतकर हत्या कर दी थी. दोनों ने बॉडी के 10 से 12 के टुकड़े कर दिए थे. हालांकि, अब तक सिर्फ 6 टुकड़े ही बरामद हो सके हैं. ये कुछ टुकड़े जून महीने में पुलिस को पांडव नगर के रामलीला मैदान में मिले थे. उसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की और कातिलों तक पहुंच गई.

गड्ढा खोदकर गर्दन ढकते देखा जा रहा दीपक

अब सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि दीपक ने पिता अंजन दास की हत्या के बाद गर्दन को काट दिया था और उसे गड्ढे में गाड़ दिया था. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी गड्ढा खोदकर गर्दन को ढक रहा है. वो बोरियां लेकर आता है और गड्ढे में डाल देता है. पुलिस का कहना है कि अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है. अंजनदास के धड़ की भी तलाश की जा रही है.

Advertisement

रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस

इससे पहले क्राइम ब्रांच ने आरोपी पूनम और उसके बेटे दीपक को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब दोनों आरोपी पांडव नगर पुलिस के पास है. पुलिस आगे की पूछताछ करेगी.

जानिए अंजनदास मर्डर के बारे में...

जानकारी के मुताबिक, अंजनदास बिहार का रहने वाला था. वहां उसकी पत्नी और 8 बच्चे रहते हैं. दिल्ली में रहकर अंजनदास लिफ्ट ऑपरेटर का काम करता था और घर पैसे भेजता था. यहां वह जिस घर में रहता था, वहीं पूनम का परिवार भी किराए से रह रहा था. पूनम ने बताया कि वो बिहार की रहने वाली है. उसकी 13 साल की उम्र में सुखदेव से शादी हो गई थी. फिर सुखदेव दिल्ली आ गया. उसकी तलाश में पूनम भी आई. लेकिन सुखदेव नहीं मिला. फिर कल्लू से मुलाकात हुई और नजदीकियां बढ़ी तो दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे हुए. 

प्लान बनाकर की गई थी अंजनदास की हत्या

दीपक कल्लू और पूनम का बेटा है. 2016 में कल्लू की बीमारी से मौत हुई तो पूनम ने 2017 में अंजनदास से शादी कर ली. हाल ही में पूनम के बेटे की शादी हुई थी. आरोप है कि अंजनदास बहू पर भी गलत नजर रखता था. पूनम की बेटी के बारे में भी गलत ख्यालात थे. इसी वजह से दीपक और पूनम ने प्लान के तहत अंजनदास की हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर फ्रिज में छिपा दिए. बाद में धीरे-धीरे अलग इलाके में जाकर जंगलों में जाकर फेंकते रहते.

Advertisement

दोनों आरोपियों ने बताया कि 30 मई को हत्या की. फिर 31 मई और 1 जून को टुकड़े फेंके. पुलिस ने 6 टुकड़े बरामद किए. 4 टुकड़ों की तलाश की जा रही है. पुलिस को 5 जून की देर शाम एक पैर मिला था. उसके बाद 6 जून को दिल्ली के पांडव नगर में केस दर्ज किया गया. 7 जून को सिर मिला. फिर 8 जून को हाथ मिला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement