
दिल्ली पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने वाले जिस बदमाश के पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था, शनिवार को उसे यूपी पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मिलकर इनामी बदमाश अजय उर्फ अनुज उर्फ पिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पिंटू की उम्र 32 साल है, लेकिन उसके खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं. इनमें 18 चोरी और 6 लूटपाट के केस हैं.
ऐसे पकड़ा गया बदमाश पिंटू
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर शिव कुमार, इंस्पेक्टर पवन और एसीपी अत्तर सिंह लखनऊ में ही थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि पिंटू बाइक पर सवार होकर लखनऊ आ रहा है. इसके बाद स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया.
पुलिस को पता चला था कि पिंटू शनिवार यानी 27 मार्च की शाम को 7 से 8 बजे के बीच स्मृति कॉलोनी स्थित जीआईसी स्कूल ग्राउंड में आ रहा है. करीब 7 बजकर 35 मिनट पर पिंटू बाइक से आता दिखा. उसको सरेंडर करने को कहा गया, लेकिन उसने अपनी पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी बचाव में फायरिंग की गई.
फायरिंग में पिंटू बुरी तरह घायल हो गया. उसके दोनों पैर जख्मी हो गए थे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों तरफ से कुल चार राउंड की फायरिंग हुई थी. इसमें दो राउंड की फायरिंग पिंटू की तरफ से और दो राउंड की फायरिंग पुलिस की तरफ से की गई.
एक पिस्टल और 4 कारतूस बरामद
आरोपी पिंटू के पास पुलिस ने एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसके खिलाफ लखनऊ में केस दर्ज कर लिया गया है. पिंटू दिल्ली पुलिस का इनामी बदमाश था. उसके खिलाफ दिल्ली में 24 मामले दर्ज हैं, जिनमें 18 चोरी और 6 लूटपाट के हैं. पुलिस ने उसके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था.
पिछले साल 15 लाख की लूट की थी
पुलिस के मुताबिक, 4 अगस्त 2020 को पिंटू ने अपने दोस्तों के साथ करीब 15 लाख रुपए की लूट की थी. इस मामले में पिंटू और उसके दोस्त दिनेश फाइटर, प्रभात, रजत, नदीम उर्फ कल्लू, प्रवीण उर्फ जोजो ने जितेंदर नाम के शख्स से बंदूक की नोक पर 14.95 लाख रुपए लूट लिए थे. जितेंदर जिस कंपनी में काम करते थे, उस कंपनी के 14.95 लाख रुपए एसबीआई में जमा कराने जा रहे थे. तभी पिंटू ने जितेंदर से पैसे लूट लिए.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. क्योंकि मुठभेड़ में पिंटू बुरी तरह घायल हो गया है, इसलिए इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.