Advertisement

CP के जाते ही सुस्त पड़ गई थी दिल्ली पुलिस, लड़की को घसीट रही कार दो जिलों से गुजरी, देखा किसी ने नहीं!

बाहरी दिल्ली इलाके में नए साल पर कार सवार युवकों ने एक लड़की को 12 किलोमीटर तक घसीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस केस में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें एक कार लड़की को घसीटकर ले रही है. इस मामले में चश्मदीदों ने दिल्ली पुलिस पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं दिया.

सीसीटीवी फुटेज में कार में लड़की फंसी देखी जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कार में लड़की फंसी देखी जा रही है.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल पर 23 साल की अंजलि की दिलदहला देने वाली मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली कठघरे में खड़ी हो रही है. लड़की को कार से घसीटकर मारने से लेकर कार्रवाई तक में ढिलाई के आरोप लग रहे हैं. 31 दिसंबर को दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न जिलों में लोगों से मिल रहे थे. जब तक CP सड़क पर थे, व्यवस्था टाइट थी उसके बाद हालत ये हुए कि आरोपियों की कार दो जिलों की पुलिस से बचकर निकली. लड़की को 12 KM से ज्यादा दूर घसीटकर ले गए और एक पुलिसकर्मी को भी घटना दिखाई नहीं दी. 

Advertisement

बता दें कि 1 जनवरी की तड़के सुल्तानपुरी इलाके में कार सवार 5 युवकों ने अंजलि की स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इसी दौरान अंजिल कार में फंस गई और आरोपी युवक घसीटते हुए 10 से 12 किमी दूर कंझावला इलाके तक लेकर गए. ये आरोपी तब तक नहीं रुके, जब तक लड़की खुद सड़क पर नहीं गिर गई. पुलिस ने खुद बताया कि टर्निंग पॉइंट पर लड़की गिरने के बाद आरोपी मौके से भाग गए. इस बीच, दो चश्मदीद सामने आए और उन्होंने पुलिस पर अनसुनी करने के दावे किए हैं. उसके बाद परिजन ने भी मौत से लेकर पुलिस के बयान पर आपत्ति जताई.

पुलिस अलर्ट होती तो बच सकती थी जान

बताते चलें कि 31 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा खुद सुरक्षा का जायजा ले रहे थे, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी वारदात हो गई. अगर दिल्ली पुलिस के आउटर डिस्ट्रिक्ट की पुलिस उस रात अलर्ट होती तो शायद लड़की की जान बच सकती थी. कुछ नहीं तो कम से कम वक्त से पहले वो कार कातिल पकड़ी जा सकती थी, जब वो सड़क पर घूम रही थी.

Advertisement

किसी रोड पर नहीं मिली पुलिस?

हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी कार को लेकर लड़की को घसीटते हुए कंझावला से कुतुबगढ़ जाने वाले रास्ते पर ले आए. इस 13 किलोमीटर के रास्ते में सड़क टूटी हुई है और बड़े गड्ढे भी हैं. कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा है. इस 13 किलोमीटर तक का रास्ता जो सुल्तानपुरी-कंझावला-कुतुबगढ़ की तरफ जा रहा था, उस रोड पर पुलिस की एक भी पिकैट नहीं थी. इस रोड पर दो पुलिस के बूथ भी आते हैं फिर भी पुलिस चैन की नींद सो रही थी.

दो जिलों से गुजरी कातिल कार

इस 13 किलोमीटर के एरिया में दिल्ली पुलिस के 2 डिस्ट्रिक्ट लगते हैं. सुल्तानपुरी थाना आउटर डिस्ट्रिक्ट में आता है और जहां लड़की की बॉडी मिली है, वो रोहिणी डिस्ट्रिक्ट में आता है. उस रात दोनों डिस्ट्रिक्ट की पुलिस सुस्त थी. हैरान की बात ये है कि किसी की नजर उस कातिल कार पर नहीं पड़ी.

जब 31 दिसंबर की रात दिल्ली में राउंड पर निकले थे CP, देखें वीडियो

क्या है मामला? 

दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच की तो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता किया गया. 

Advertisement

परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल 

मृतक युवती के मामा ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं. डीसीपी ने कहा था कि आरोपी लड़कों ने कुछ गलत नहीं किया है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ गलत नहीं किया? ये केस निर्भया से मिलता-जुलता है. हम 100 प्रतिशत कह सकते हैं कि बेटी के साथ गलत हुआ है. स्कूटी कहीं मिली है और बॉडी किसी दूसरी जगह से बरामद की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में देरी लगेगी. इस बीच, कार्रवाई में ढिलाई हो सकती है. 

एलजी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा समन 

एलजी वीके सक्सेना ने समन भेजकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुलाया था. दोनों के बीच बैठक में एलजी ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की भूमिका का पता लगाने के लिए कहा है. एलजी ने सीपी से उन्हें इस मामले में अपडेट्स देते रहने के लिए कहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement