Advertisement

ऑपरेशन मासूमः चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 167 से ज्यादा केस दर्ज, 97 गिरफ्तार

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) और राष्ट्रीय गुमशुदा और शोषित बच्चों के केंद्र (NCMEMR) के बीच एक समझौता भी है. उसी के तहत जानकारी मिलने और उसकी पुष्टि करने के बाद अलग-अलग थानों में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मासूम के तहत कई आरोपियों को पकड़ा है दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मासूम के तहत कई आरोपियों को पकड़ा है
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST
  • दिल्ली पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मासूम
  • चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ा अभियान
  • जारी है आरोपियों की धरपकड़

दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ पूरे दिल्ली में ऑपरेशन मासूम की शुरुआत की थी. जिसके तहत स्पेशल सेल की साइबर क्राइम यूनिट और सभी जिलों पुलिस की पुलिस ने बाल अश्लील सामग्री से संबंधित उल्लंघन के मामलों की जानकारी जुटाई और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सौ से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB)  और राष्ट्रीय गुमशुदा और शोषित बच्चों के केंद्र (NCMEMR) के बीच एक समझौता भी है. उसी के तहत जानकारी मिलने और उसकी पुष्टि करने के बाद अलग-अलग थानों में 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है. इस ऑपरेशन के दौरान अब तक 97 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

दरअसल, गुम और शोषित बच्चों के लिए NCMEC एक निजी और गैर-लाभकारी संगठन है. इस संगठन की स्थापना वर्ष 1984 में संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस द्वारा की गई थी. यह संगठन यूएसए में स्थित है. संगठन ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ भी करार किया है. उन्हें सोशल मीडिया पर जब भी बच्चों के संबंध में कोई अश्लील सामग्री मिलती है तो वो रेड फ्लैग कर देते हैं. वे उस उपयोगकर्ता का आईपी एड्रेस विवरण हासिल करते हैं, जिसने अश्लील सामग्री अपलोड की थी.

इसे भी पढ़ें---  स्कूल बैग में अफीम भरकर राजस्थान से सूरत ले जा रहा था 9वीं कक्षा का छात्र, गिरफ्तार

ऐसे मामलों में यौन संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को शेयर या अपलोड करने वाले व्यक्ति की डिटेल एनसीएमईसी द्वारा एनसीआरबी को भेजी जाती है, जो बाद में इसे संबंधित राज्य की नोडल एजेंसियों के साथ शेयर करते हैं.

Advertisement

साइबर क्राइम यूनिट (IFSO), स्पेशल सेल, दिल्ली में इस काम के लिए नोडल एजेंसी है. आईएफएसओ इकाई में, एनसीआरबी से प्राप्त ब्यौरों का विश्लेषण पहचान के उद्देश्य से किया जाता है. इसके बाद संदिग्धों की पहचान की जाती है. फिर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाता है.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement