Advertisement

Delhi: जानिए, बूस्टर डोज के नाम पर कैसे हैक कर लेते हैं व्हाट्सएप, 24 लोगों से ठग लिए लाखों रुपये

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बूस्टर डोज (Booster Dose) के नाम पर ठगी करने वाले गैंग को पकड़ा है. आगरा से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने 24 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस पूछताछ कर रही है.

बूस्टर डोज के नाम पर 24 लोगों से ठग लिए लाखों रुपये.   (Representative image) बूस्टर डोज के नाम पर 24 लोगों से ठग लिए लाखों रुपये. (Representative image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • वॉट्सएप हैक कर लोगों को भेजते थे मैसेज
  • दिल्ली पुलिस ने आगरा से आरोपियों को पकड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक ऐसे गैंग (Gang) का भंडाफोड़ किया है, जो कोविड 19 वैक्सीन के बूस्टर डोज़ लगाने के नाम पर लोगों के वॉट्स एप को हैक कर ठगी करता था. इस मामले में पुलिस ने आगरा से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार, कौशलेंद्र तोमर और रोहित सिंह शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने इन तीनों को आगरा से गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने वैक्सीन के बूस्टर डोज़ के नाम पर 24 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है. पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी पिछले 1 साल से ठगी करने में लगे हुए थे, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के बीच जब बूस्टर डोज़ लगने शुरू हुए तो इन लोगों ने बूस्टर डोज़ के नाम से ही ठगी शुरू कर दी.

इस तरह वॉट्स एपहैक कर देते थे ठगी को अंजाम

गैंग के लोग वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारी बनकर लोगों को फोन करते थे. बूस्टर डोज़ लगाने की प्रक्रिया के नाम पर लोगों को कॉन्फ्रेंस कॉल पर लेते थे. फिर उनके वॉट्स एप पर एक ओटीपी भेजकर उनका वॉट्स एप हैक (whatsapp hacking) कर लेते थे. इसके बाद पीड़ितों की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर उनके दोस्तों को एक मैसेज भेजते थे. मैसेज के जरिए कोई परेशानी बताकर पीड़ित के जानकारों से पैसे ऐंठ लेते थे.

Advertisement

एक साल पहले यूट्यूब से सीखी थी हैकिंग

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग के मास्टरमाइंड मनीष कुमार ने वॉट्स एप हैकिंग (whatsapp hacking) 1 साल पहले यूट्यूब से सीखी थी. मनीष कुमार पर पहले से ठगी के 3 केस दर्ज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement