Advertisement

अवैध हथियारों के रैकेट पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, छह महीने में 2400 से ज्यादा गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने करीब 2040 मामलों में 2431 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच करीब 1702 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं जिनमें 1493 देसी पिस्टल, 195 रिवाल्वर और 14 रायफल-बंदूकें शामिल हैं. इन हथियारों के अलावा 3198 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर अवैध हथियारों के गिरोह को पकड़ा जा रहा है राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर अवैध हथियारों के गिरोह को पकड़ा जा रहा है
तनसीम हैदर
  • दिल्ली ,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST
  • दिल्ली पुलिस द्वारा गठित की गई हैं स्पेशल टीम
  • पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई के दिए हैं निर्देश
  • कुछ महीनों में मिल सकती है बड़ी सफलता

राजधानी दिल्ली में फैले अवैध हथियारों के रैकेट को पकड़ने में दिल्ली पुलिस कामयाब होती नजर आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने एक ठोस एक्शन प्लान बनाकर अवैध हथियारों के गिरोह पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राजधानी दिल्ली में होने वाले अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले 6 महीने के भीतर ही दिल्ली पुलिस को करीब 2500 व्यक्तियों और 1700 से अधिक अवैध हथियारों को जब्त करने में कामयाबी मिली है. इसके अलावा इन छह महीनों में भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है.

Advertisement

01 जून, 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक की अवधि के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने करीब 2040 मामलों में 2431 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच करीब 1702 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें 1493 देसी पिस्टल, 195 रिवाल्वर और 14 रायफल-बंदूकें शामिल हैं. इन हथियारों के अलावा 3198 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

बता दें कि पुलिस के अलग-अलग विभागों जैसे स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच द्वारा अलग-अलग स्पेशल टीम गठित की गई हैं. ताकि राजधानी में फैले हथियारों के साम्राज्य को पकड़ा जा सके. चूंकि बीते दिनों में दिल्ली पुलिस द्वारा हथियारों के गिरोह को चिन्हित किया जा रहा था इसलिए अगले कुछ महीनों में एक बड़ी सफलता की उम्मीद जताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement