Advertisement

दिल्लीः रोहिणी कोर्ट IED ब्‍लास्‍ट मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्टशीट, DRDO के साइंटिस्‍ट को बनाया आरोपी

9 दिसबंर 2021 को रोहिणी कोर्ट रूम नंबर 102 में एक आईईडी विस्फोट हुआ था. इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच स्पेशल सेल को सौंपी गई थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST
  • 9 दिसबंर 2021 को रोहिणी कोर्ट रूम में हुआ था ब्लास्ट
  • 9 दिसबंर 2021 को रोहिणी कोर्ट रूम में हुआ था ब्लास्ट

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट रूम में बम धमाका (Rohini Court Room Bomb Blast) करके सनसनी फैलाने वाले मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. दिल्ली के पटियाला कोर्ट में स्पेशल सेल ने धमाके के मुख्य आरोपी भारत भूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 

भारत भूषण डीआरडीओ में साइंटिस्ट था. वकील से बदला लेने के लिए और उसे जान से मारने के लिए उसने कोर्ट रूम में IED को  प्लांट किया था. हालांकि इस धमाके में राहत की बात यह रही थी कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ था.

Advertisement

150 लोगों ने की थी धमाके की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक 9 दिसंबर 2021 को रोहिणी कोर्ट रूम नम्बर 102 जज प्रितु राज की अदालत में ये धमाका हुआ था. स्पेशल सेल की तकरीबन 150 लोगों की टीम ने इस मामले की जांच की थी. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे. इस दौरान 1000 गाड़ियों की जांच की गई थी, जो कार्ट परिसर में पार्किंग के लिए गई थीं.

विरोधी वकील को मारना चाहता था भारत भूषण
इसके अलावा टेक्निकल और साइंटिफिक जांच के बाद भारत भूषण को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उसने जान बूझकर साजिश के तहत कोर्ट रूम में IED प्लांट की थी. दरअसल वो अपने विरोधी वकील अमित वशिष्ठ को मारना चाहता था जो उस वक्त कोर्ट रूम में मौजूद था. स्पेशल सेल के मुताबिक तमाम सबूतों के साथ 1040 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी गई है.

Advertisement

9 दिसंबर 2021 को हुई थी घटना
बता दें कि यह घटना 9 दिसंबर 2021 को रोहिणी अदालत में घटित हुई थी. अदालत के कोर्ट नंबर 102 में तब अचानक विस्फोट हो गया था, जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रीतु राज नियमित सुनवाई कर रहे थे. मामले की संवेदनशीलता, प्रकृति और महत्व को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उत्तरी रेंज और एसटीएफ को घटना की जांच सौंपी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement