Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बरामद कीं पांच करोड़ की चोरी गई लग्जरी गाड़ियां, दुबई में बैठा सरगना चला रहा था रैकेट

दिल्ली के एक परिवार की गाड़ी चोरी होने के बाद उस परिवार का चार साल का बच्चा सदमे में आ गया था. गाड़ी वापस मिलने के बाद बच्चे ने कहा— दिल्ली पुलिस को थैंक्यू. बच्चे के पिता की गाड़ी में गुब्बारे भरकर बच्चे को दिल्ली पुलिस ने किया खुश. 

बरामद की गई कारों के साथ टीम (फोटो: आजतक) बरामद की गई कारों के साथ टीम (फोटो: आजतक)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • पिता की कार चोरी होने पर सदमे में था मासूम
  • दिल्ली पुलिस ने चार साल के मासूम को दिया अनोखा तोहफा

दिल्ली पुलिस ने वाहन लुटेरों के एक बड़े अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सदस्य मणिपुर, मेरठ और इंदौर से जुड़े हैं. दिल्ली पुलिस ने 21 लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं, जिसमें 10 फार्च्यूनर कारें शामिल हैं. इस गैंग का मुखिया शारिक हुसैन उर्फ सत्ता दुबई से गैंग ऑपरेट करता था. 

साउथ वेस्ट जिला ऑपरेशन यूनिट के एसीपी अभिनेद्र जैन के मुताबिक, बरामद गाड़ियों की कीमत पांच करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें आरोपी आबिद अमरोहा, सेगोलसेम जानसन मणिपुर, मोहम्मद आशिफ मेरठ और सलमान इंदौर का रहने वाला है.

Advertisement
अपनी कार के साथ खुश नजर आया मासूम

इन गाड़ियों की बरामदगी इंफाल और इंदौर से की गई है. दिल्ली के एक शख्स ने अपनी कार चोरी की जब शिकायत पुलिस से की तो तफ्तीश के बाद इस गैंग का खुलासा हुआ. सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये सबसे पहले अमरोहा के आबिद को गिरफ्तार किया गया. उसने खुलासा किया कि उसने चोरी की कार अमीर सफर और सिंकदर नाम के शख्श से हासिल की थी. 

दुबई में बैठा शारिक दिल्ली एनसीआर और दूसरे राज्यों में अपने गुर्गों की मदद से यह रैकेट चला रहा था. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के एक परिवार की जब गाड़ी चोरी हुई तो उनका चार साल का बच्चा सदमे में चला गया था.

इसके बाद पुलिस ने इस परिवार के अलावा और तमाम गाड़ियां बरामद कीं, तब बच्चे की हालत में सुधार हुआ. इसके बाद जब बरामद गाड़ी लेने ये बच्चा परिवार के साथ पुलिस के पास पहुंचा तो अपनी गाड़ी देखकर फूला न समाया. यही वजह थी कि पुलिस ने उस बच्चे के पिता की गाड़ी में बैलून भरकर बच्चें को गाड़ी वापसी का तोहफ़ा दिया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement