Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार किए गए दो संदिग्धों पर लगाया UAPA

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को पकड़े गए दो संदिग्धों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार, दो संदिग्धों में से एक नौशाद का कनेक्शन हरकत उल अंसार और जगजीत का कनेक्शन कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला से हैं.

दो संदिग्धों पर लगाया UAPA. (Representational image) दो संदिग्धों पर लगाया UAPA. (Representational image)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से गुरुवार को पकड़े गए दो संदिग्धों जगजीत और नौशाद पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया गया है. दोनों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इनमें से एक नौशाद के संबंध हरकत उल अंसार और जगजीत के संपर्क कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला से हैं. अर्शदीप डल्ला को हाल ही में गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया है.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेड करते हुए जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि ये लोग टारगेट किलिंग का प्लान कर रहे थे, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. इसके साथ ही दोनों संदिग्ध पहले भी बड़ी वारदातों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने दोनों से पुलिस ने पूछताछ की. 

पुलिस को संदिग्धों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट भी मिला. इसको लेकर भी दोनों से स्पेशल सेल ने पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि अर्शदीप डल्ला KTF यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी है. ये उसके ही संपर्क में था. दो दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने अर्शदीप डल्ला को आतंकी घोषित किया था. साल 2017 में डल्ला कनाडा फरार हो गया था.

Advertisement

इन मामलों में सजा भी काट चुका है नौशाद

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौशाद आतंकवादी संगठन 'हरकत-उल-अंसार' से जुड़ा था. वह हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है. वहीं आरोपी जगजीत कुख्यात बंबिहा गिरोह का सदस्य है. उसे विदेशों में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल तोड़ चुका है.

बता दें कि 29 वर्षीय जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जस्सा उर्फ याकूब उर्फ कप्तान पुत्र गुरमेल सिंह कोपा किरपाली, गुलत भोज उधम सिंह नगर उत्तराखंड का रहने वाला है. वहीं 56 वर्षीय नौशाद पुत्र मोहम्मद यूनुस जहांगीरपुरी दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल के साथ 22 जिंदा कारतूस बरामद किए.

क्या है UAPA एक्ट?

UAPA का फुल फॉर्म Unlawful Activities Prevention Act यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम है. इस कानून का मुख्य उद्देश्य आतंकी गतिविधियों पर रोकथाम लगाना है. पुलिस और जांच एजेंसियां इस कानून के तहत ऐसे आतंकियों, अपराधियों और संदिग्धों को चिह्नित करती हैं, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं. इस कानून को साल 1967 में लाया गया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement