Advertisement

Delhi Crime: दिल्ली में घर के करीब युवक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस को मिला कातिलों का सुराग

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को ख्याला पुलिस थाने में जीजीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को चाकू घोंप दिए जाने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस का दावा है कि कातिलों का सुराग मिल गया है पुलिस का दावा है कि कातिलों का सुराग मिल गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने इस वारदात को उसके घर के करीब ही अंजाम दिया. अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 21 वर्षीय युवक की उसके घर के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पीड़ित की पहचान रघुबीर नगर इलाके के रहने वाले लक्ष्य के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को ख्याला पुलिस थाने में जीजीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक शख्स को चाकू घोंप दिए जाने की वजह से अस्पताल ले जाया गया है और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया है.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना रात करीब 10 बजे पीड़ित के घर के पास जेजे कॉलोनी में हुई. पुलिस के मुताबिक, कुछ संदिग्धों की पहचान कर ली गई है, जो अभी फरार हैं. घटना से पहले की घटनाओं के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मामले की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement