Advertisement

दिल्ली: 70 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, 2 गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली की फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 70 हजार रुपये में बेच रहे थे.

रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार आरोपी रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार आरोपी
हिमांशु मिश्रा/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली/ गुरुग्राम,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • 70 हजार में बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन
  • आरोपियों के पास से तीन रेमडेसिविर बरामद

कोरोना की महामारी के बीच जीवन रक्षक रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है. दक्षिणी दिल्ली की फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपी एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 70 हजार रुपये में बेच रहे थे.

पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम विभूति और मनोज बताया जाता है. इनके पास से पुलिस ने तीन रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं. बताया जाता है कि फतेहपुर थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी को महंगी कीमत पर बेचने के लिए घिटोरनी मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है.

Advertisement

सूचना के आधार पर एक्टिव मोड में पुलिस ने उस इलाके में ट्रैप लगा दिया. जैसे ही संदिग्ध शख्स वहां पर इंजेक्शन लेकर पहुंचा, पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने गिरफ्तार विभूति की निशानदेही पर मनोज कुमार नाम के शख्स को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. मनोज के पास से भी एक रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया.

गुरुग्राम में तीन गिरफ्तार

गुरुग्राम में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में एक महिला समेत तीन नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार किया है. ये एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन 45 हजार रुपये में बेच रहे थे. सीएम फ्लाइंग, ड्रग विभाग और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक महिला नर्स और दो नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार किया. इनपर मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन न लगाकर कालाबाजारी करने का आरोप है. गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement