Advertisement

Rohini Shootout: वकील के कपड़ों में आए थे हमलावर, चलीं 40 राउंड गोलियां...पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में क्या हुआ था

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को शूटआउट हुआ. दोपहर को कोर्ट परिसर में पेश किए गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को मार दिया गया और बाद में हमलावर भी ढेर हो गए.

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट
  • गैंगस्टर जितेंद्र को मार गिराया
  • दो हमलावर भी हुए ढेर

Delhi Rohini Shootout: दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को शूटआउट के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है. रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए मोस्ट वॉन्टेड जितेंद्र उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जितेंद्र पर हमला करने वाले हमलावर वकील के भेष में कोर्ट में आए थे, इसी का फायदा उठाकर कोर्ट परिसर में हमला किया गया. 

शुक्रवार दोपहर को ये घटनाक्रम कैसे हुआ, एक बार समझिए... 

तिहाड़ जेल में बंद जितेंद्र उर्फ गोगी को शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जितेंद्र दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में से एक है. दोपहर को कोर्ट नंबर 206 के बाहर जितेंद्र पर गोलीबारी की गई.

पुलिस का कहना है कि दिल्ली के ही टिल्लू ताजपुरिया गैंग के लोगों ने ही वकील के भेष में जितेंद्र पर हमला किया है. जो दो हमलावर हैं, उनमें से एक का नाम राहुल है जिसपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है.  

Advertisement

क्लिक करें: रोहिणी कोर्ट में गोलीबारी का Video, फायरिंग...फायरिंग कहकर भागते बच्चे! 

वकील के भेष में आए बदमाशों पर स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की थी, जो कि जितेंद्र उर्फ गोगी के साथ में थे. इसी फायरिंग में दोनों हमलावर ढेर हुए हैं, इस दौरान एक महिला वकील भी घायल हुई है. इस पूरे घटनाक्रम में करीब 35-40 गोलियां चली हैं. 

फायरिंग के बाद अफरा-तफरी, इलाका सील

शुक्रवार दोपहर को जब रोहिणी कोर्ट परिसर में ये फायरिंग हुई, उसके बाद हर जगह अफरा-तफरी मच गई. पुलिस द्वारा तुरंत ही जगह को घेरा गया और लोगों को सुरक्षित करने की कोशिश की गई. घटना के बाद आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. 

आपको बता दें कि जितेंद्र उर्फ गोगी को साल 2020 में गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था. स्पेशल सेल ने ही उसकी गिरफ्तारी की थी, तभी से उसे तिहाड़ जेल में बंद किया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement