Advertisement

सागर हत्याकांडः बढ़ सकती है रेसलर सुशील कुमार की मुश्किल, पुलिस को मिले 8 गवाह

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि सुशील कुमार पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं. पहलवान सुशील ने वारदात से जुड़ी कई अहम जानकारी क्राइम ब्रांच के साथ साझा की हैं.

सुशील कुमार (फाइल फोटो) सुशील कुमार (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST
  • क्राइम ब्रांच के हाथ लगे 8 अहम गवाह
  • बढ़ सकती है सुशील कुमार की मुश्किलें
  • सभी आरोपियों से पूछताछ है जारी

सागर हत्याकांड के आरोपी ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुशील के खिलाफ 8 अहम गवाह जुटा लिए हैं. उन सभी ने सुशील के खिलाफ अहम गवाही दी है. साथ ही पुलिस सुशील का मोबाइल फोन बरामद करने की कोशिश भी कर रही है.

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक पुलिस को 8 अहम गवाह मिल गए हैं, जिन्होंने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गवाही दी है. माना जा रहा है कि इन 8 लोगों की गवाही से सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

Advertisement

पूछताझ के दौरान सुशील कुमार ने क्राइम ब्रांच को वो जगह भी बताई है, जहां वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन डंप किया गया था. अब क्राइम ब्रांच की टीम कभी भी उस मोबाइल फोन को बरामद कर सकती है. 

Must Read- रेसलर सुशील कुमारः एक विजेता से अपराधी बनने की कहानी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि सुशील कुमार पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं. पहलवान सुशील ने वारदात से जुड़ी कई अहम जानकारी क्राइम ब्रांच के साथ साझा की हैं. कत्ल की इस वारदात में सुशील के साथ गिरफ्तार किए गए बाकी 4 अन्य आरोपियों को भी बुधवार को कोर्ट के जरिये रिमांड पर ले लिया है. अब क्राइम ब्रांच उन सभी से पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि इतनी कामयाबी और शोहरत हासिल करने के बावजूद सुशील कुमार खुद को गैंग और अपराधियों से अलग नहीं रख सके. जिसका नतीजा सागर धनखड़ मर्डर केस के तौर पर सामने आया. पुलिस के मुताबिक सुशील कुमार इन दिनों कुश्ती के बहाने गैंगस्टरों को पहलवानों के तौर पर अपने गुर्गों की सप्लाई करने में लगे हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement