
सागर हत्याकांड के आरोपी पहलवान सुशील कुमार को जेल का खाना कम पड़ रहा है. उन्होंने इस मामले को लेकर अदालत में अर्जी दाखिल की है. जिस पर सुनवाई के बाद दिल्ली की एक अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. अर्जी में उच्च प्रोटीन और पूरक आहार की मांग की गई थी. कोर्ट कल (बुधवार) को इस पर आदेश देगी.
मंडोली जेल में बंद सुशील कुमार अपने खाने को लेकर परेशान हैं. जेल के खाने से पहलवान सुशील कुमार का पेट नहीं भर रहा है. जेल में उन्हें आठ रोटियां, दो कप चाय और चार बिस्कुट के अलावा कुछ दाल सब्जियां भी मिलती हैं. लेकिन सुशील अपने लिए इसे कम बता रहा है.
रेसलर सुशील का कहना है कि उनका पेट बाकी कैदियों की इस डायट से नहीं भरता. उन्हें ज्यादा खाने के साथ-साथ प्रोटीन वाले भोजन की ज़रूरत होती है. उसने जेल प्रशासन से इसके लिए अपील भी की. माना जा रहा था कि वो अपने खाने की मांग को लेकर अदालत से अपील कर सकते हैं.
Read: सुशील और उसके सहयोगियों से गवाहों को खतरा, पुलिस की कोर्ट से सुरक्षा की गुहार
मंगलवार को ऐसा ही हुआ. इस मामले को लेकर सुशील कुमार कोर्ट चले गए. उन्होंने प्रोटीन युक्त भोजन के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी. अभी इस मामले में कोर्ट अपनी तरफ से बुधवार को फैसला देगी. अगर कोर्ट उनकी अर्जी को हरी झंडी देती है, तभी उनके डायट में कोई तब्दीली की जा सकती है, वरना उन्हें फिलहाल वही खाना मिलता रहेगा, जो बाकी कैदियों को मिलता है.
बता दें कि 4 व 5 मई की रात छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में अदालत ने 2 जून को पहलवान सुशील कुमार को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.