Advertisement

Shraddha Murder Case: चार्जशीट में नया खुलासा, कत्ल के बाद आफताब ने ब्लो टॉर्च से जलाए श्रद्धा के बाल और चेहरा

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पूरा कबूलनामा चार्जशीट में मौजूद है. इसके मुताबिक आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी.

आफताब ने हत्या के बाद ब्लो टॉर्च से श्रद्धा का चेहरा जलाने की कोशिश की थी आफताब ने हत्या के बाद ब्लो टॉर्च से श्रद्धा का चेहरा जलाने की कोशिश की थी
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की चार्जशीट में पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. हत्या करने के बाद आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा की लाश के छोटे-छोटे टुकड़े किसी जल्लाद की तरह किए थे. चार्जशीट में अफताब के कबूलनामे पर नजर डालने पर पता चला है कि आरोपी ने कत्ल के तीन-चार महीने बाद श्रद्धा के चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की थी. और उसी के बाद धड़ को ठिकाने लगाया था.

Advertisement

ब्लो टॉर्च से चेहरा बिगाड़ने की कोशिश
आजतक के हाथ लगी चार्जशीट की कॉपी में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पूरा कबूलनामा मौजूद है. जिसके मुताबिक आफताब ने श्रद्धा का कत्ल करने के तीन-चार महीने बाद उसके चेहरे और सिर के बालों को ब्लो टॉर्च से जलाकर बिगाड़ने की कोशिश की थी. ताकि उसकी पहचान किसी हाल में ना हो सके. चार्जशीट की मानें तो इसके बाद आफताब श्रद्धा के सिर, धड़ और दूसरे बचे हुए लाश के टुकड़ों को छतरपुर के जंगल में फेंक आया था.

आफताब के फोन में श्रद्धा का इंस्टाग्राम
चार्जशीट में आफताब के हवाले से बताया गया है कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद श्रद्धा का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट उसके मोबाइल फोन में लॉग इन था. उसने अपने कबूलनामे में आगे बताया कि उसने श्रद्धा बनकर उसके दोस्त लक्ष्मण नाडर के मैसेज का इंस्टाग्राम पर ही रिप्लाई किया था.

Advertisement

कत्ल का मकसद
इस मामले में कत्ल का मकसद भी अब साफ हो गया है. जिसके मुताबिक श्रद्धा का एक नया दोस्त था, जिससे से मिलने वो 17 मई 2022 को गुरुग्राम गई थी.वो उस दिन सुबह ही घर से निकल गई थी. श्रद्धा पहली बार गुरुग्राम के इस दोस्त से मिलने निकली थी. यही वो एप था, जिसके जरिए श्रद्धा की मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी. उस दिन वो रात में वापस भी नहीं आई थी.

अगले दिन जब सुबह वो लौटकर फ्लैट पर वापस आई थी, तो उसी नए दोस्त को लेकर पहले आफताब का श्रद्धा के साथ झगड़ा हुआ था. फिर उसने श्रद्धा की पिटाई की थी. और इसी दौरान गुस्से में आकर आफताब ने उसका कत्ल कर दिया था.

75 दिनों में दाखिल की चार्जशीट
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 75 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर कर दी थी. पुलिस की तरफ से आफताब का नार्को टेस्ट कराया गया था. इससे पहले पॉलीग्राफी टेस्ट भी हुआ था. उससे कई तरह के सवाल पूछे गए थे. इसके बाद ये चार्जशीट तैयार हुई थी. 

टॉक्सिक रिलेशनशिप
अब इस मामले में वैसे तो कई खुलासे हुए हैं, लेकिन एक सबसे बड़ा पहलू टॉक्सिक रिलेशनशिप रहा है. श्रद्धा की चैट, उसके दोस्तों के बयान से ये साफ है कि आफताब, श्रद्धा को मारता था. वो उसकी तरफ हिंसक था. पिछले साल 18 मई को भी ऐसी ही एक बात को लेकर लड़ाई शुरू हुई और आफताब ने श्रद्धा को जान से ही मार दिया. 

Advertisement

जांच में आया था दूसरी गर्लफ्रेंड का जिक्र 
इससे पहले जांच में ये भी सामने आया है कि की हत्या करने के बाद आफताब की एक दूसरी गर्लफ्रेंड भी थी. वो गर्लफ्रेंड उसके उस वाले फ्लैट में भी आई थी, जहां श्रद्धा की लाश को फ्रिज में रखा गया था. पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा को दी अंगूठी अपनी उस गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement