Advertisement

'मेडिकल बोर्ड की PM रिपोर्ट तय करेगी जांच,' पीड़ित से रेप के सवाल पर बोली दिल्ली पुलिस

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल पर बड़ा हादसा हो गया है. वहां स्कूटी सवार लड़की को कार सवार युवकों ने टक्कर मार दी और फिर 10-12 किमी तक घसीटते हुए ले गए, जिससे लड़की की मौत हो गई. लड़की के शरीर से सारे कपड़े अलग हो गए थे. शुरुआत में दिल्ली पुलिस इस मामले को एक एक्सीडेंट बताकर पल्ला झाड़ रही थी. हालांकि, मामला गरमाया तो पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई करेंगे.

कार में लड़की की बॉडी फंसे होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कार में लड़की की बॉडी फंसे होने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
श्रेया चटर्जी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

बाहरी दिल्ली में 23 साल की लड़की को कार से घसीटकर मारने के मामले में मेडिकल रिपोर्ट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. परिजन इसे दुर्घटना मानने से साफ इंकार कर रहे हैं. उन्होंने रेप के बाद हत्या करने का का दावा किया है. इसके साथ ही घटना को लेकर सवाल भी उठाए हैं. इस सबके बीच, दिल्ली पुलिस ने अब बयान जारी किया है. पुलिस का कहना है कि सवालों को संज्ञान में लिया है. इस केस में एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. वो पीड़िता का पोस्टमॉर्टम कर रहा है. उसी रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कहा- कंझावला पीड़िता के बारे में यौन उत्पीड़न से संबंधित कुछ सवाल उठाये जा रहे हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि डॉक्टरों का बोर्ड पीड़िता का पोस्टमॉर्टम कर रहा है. उसकी रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहा था लड़की की मां ने...

मृतका की मां ने बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब हैं. घर का गुजारा करने वाली सिर्फ बेटी ही थी. घर में कोई और कमाने वाला नहीं है. मैं यहां मायके में रहती हूं. ससुराल में टूटा घर है. बेटी का रात 10 बजे के बाद से फोन स्विच ऑफ था. उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा- अगर कुछ गलत नहीं हुआ होता तो बेटी ऐसी हालत में नहीं मिलती. सड़क पर घिसटने से कपड़ा छिलता है, लेकिन बेटी पूरी तरह नग्न अवस्था में पाई गई है. उसके बदन पर एक कपड़ा नहीं था. बेटी के साथ रेप किया गया, उसके बाद हत्या करके सड़क पर फेंक दिया. ताकि देखने से एक्सीडेंट की तरह लगे. 

Advertisement

'ये पूरा केस निर्भया से मिलता-जुलता' 

वहीं, मामा ने कहा कि मैं पुलिस की कार्रवाई से सहमत नहीं हूं. डीसीपी ने कहा था कि आरोपी लड़कों ने कुछ गलत नहीं किया है. इतना बड़ा हादसा होने के बाद कुछ गलत नहीं किया? ये केस निर्भया से मिलता-जुलता है. हम 100 प्रतिशत कह सकते हैं कि बेटी के साथ गलत हुआ है. स्कूटी कहीं मिली है और बॉडी किसी दूसरी जगह से बरामद की गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने में देरी लगेगी. इस बीच, कार्रवाई में ढिलाई हो सकती है.

क्या है मामला? 

दिल्ली के कंझावला में रविवार तड़के एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था. बॉडी के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए थे. पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी, फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने शव मिलने के बाद जांच की तो घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी भी पड़ी मिली, जो दुर्घटनाग्रस्त थी. स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती के बारे में पता किया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement