Advertisement

दिल्ली: गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में अलर्ट, बंद हैं कई कुख्यात

गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल की तीन जेलों को खास अलर्ट पर रखा गया है. तिहाड़ जेल के टॉप अधिकारियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. जिन तीन जेलों को खास अलर्ट पर रखा गया है, उनमें तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल शामिल हैं.

तिहाड़ जेल. (फाइल फोटो) तिहाड़ जेल. (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • तिहाड़ की अलग-अलग जेल में बंद हैं कई कुख्यात
  • तिहाड़ की कई जेल अलर्ट पर

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगस्टर गोगी की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल की तीन जेलों को खास अलर्ट पर रखा गया है. तिहाड़ जेल के टॉप अधिकारियों के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. जिन तीन जेलों को खास अलर्ट पर रखा गया है, उनमें तिहाड़ जेल, मंडोली जेल और रोहिणी जेल शामिल हैं.

गोगी तिहाड़ जेल में बन्द था, टिल्लू मंडोली जेल में बन्द है. इसके अलावा रोहिणी जेल में भी दोनो गैंग के कई बदमाश, शॉप शूटर्स बन्द हैं. जेल में गैंगवार की आशंका को लेकर तिहाड़ प्रशासन ने सभी जेलों को आज शाम से अगले आदेश तक खास अलर्ट पर रखा है.

Advertisement

बता दें कि तिहाड़ की तीनों जेल मे कई कुख्यात गैंगस्टर बन्द हैं.जिसमे लॉरेंस विश्नोई, टिल्लू, हाशिम बाबा, संपत नेहरा,नीरज बबनिया,नासिर, छेनू, अनिल भाटी सुंदर भाटी का भतीजा, रवि गंगवार, रोहित चौधरी, राशिद केवल वाला, अशोक प्रधान गोगी का खास,
सोनीपत का रहने वाला रोहित मुई, रोहित पर दिल्ली एनसीआर में दो दर्जन मामले दर्ज हैं.

रोहित मुई गोगी के गैंग का उत्तराधिकारी बताया जा रहा है, जो अब जेल के अंदर से गोगी गैंग की कमान संभालेगा. वहीं, गोगी गैंग की कमान एक और गैंग्स्टर के संभालने की बात कही जा रही है जिसका नाम दीपक उर्फ बॉक्सर है, जिस पर 2 लाख का इनाम है. इन सभी गैंग्स्टर पर तिहाड़ प्रशासन ने खास नजर रखने का आदेश दिया है. स्पेशल सेल की फायरिंग में मारा गया बदमाश राहुल है, ये मूल रूप से खरखोदा मेरठ का रहने वाला था. हाल ही में राहुल ने ही कंझावला मे बेगमपुर में टिल्लू के इशारे पर गोगी गैंग के दो बदमाशों को मारा था.

Advertisement

गैंगवार की आशंका के मद्देनजर तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को देर रात ही राजस्थान की जेल में भेज दिया गया है. लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की एक नंबर जेल में बंद था. मंडोली जेल में बंद संपत नेहरा को भी देर रात राजस्थान जेल भेज दिया गया. संपत नेहरा मंडोली की 15 नंबर जेल में बंद था. मंडोली जेल नंबर 15 में ही बंद है. गोगी की हत्या की साजिश रचने वाला सुनील ताजपुरिया उर्फ टिल्लू, संपत नेहरा और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर काम कर रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement