Advertisement

दिल्ली में नाबालिग ने ईंट से कुचलकर की दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बवाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने खुलासे में कहा है कि युवक की हत्या उसके ही नाबालिग दोस्त ने ईंटों से कुचलकर की थी. नाबालिग उसकी प्रताड़ना से तंग था, इसलिए उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने हत्या के आरोपी को ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है. 

प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या. (Symbolic image) प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग ने की दोस्त की हत्या. (Symbolic image)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • पुलिस ने नाबालिग को भेजा ऑब्जर्वेशन होम
  • जेजे कॉलोनी में युवक ने एक युवती से की थी शादी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बवाना में हुई युवक की हत्या (Murder) की गुत्थी को सुलझा लिया है. दरअसल कुछ दिन पहले बवाना के विजय कॉलोनी इलाके में एक बंद कमरे में एक युवक का शव (Dead Body) मिला था, जहां वह किराए पर रहता था. मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी कि बेटा किराए पर रहता है, वह घर नहीं आता है. इसके बाद जब कमरा खोला गया तो कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला था. पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही थी.

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग से की पूछताछ तो हुआ खुलासा

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक युवक ने बवाना की जेजे कॉलोनी में रहने वाली एक युवती से शादी भी की थी. इसके साथ ही यह भी पता चला कि मृतक का एक दोस्त भी उसके साथ किराए के मकान में आया करता था. पुलिस ने तकनीकी सहायता व सूचना के आधार पर जेजे कॉलोनी में रहने वाले एक नाबालिग लड़के से पूछताछ की तो उसका शक गहरा गया. अंतत: नाबालिग ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

'सो जाने के बाद दोस्त ने ईंटों से कर दी थी हत्या'

पूछताछ में नाबालिग ने खुलासा किया कि वह मृतक आदर्श के रूम पर आता जाता था. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे. आदर्श नाबालिग को बहुत परेशान करता था और किसी न किसी बात पर उसे प्रताड़ित करता था. घटना वाले दिन दोनों उस कमरे में मौजूद थे और जब आदर्श सो गया तो नाबालिग ने उसके सिर पर ईंटों से कई वार किए और खून से लथपथ हालत में छोड़ दिया. हाथ बांधकर कमरे को बाहर से बंद कर दिया और भाग गया. कई दिनों तक लाश कमरे में बंद रही. पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement