Advertisement

धनबाद: होश में थे जज उत्तम आनंद को टक्कर मारने वाले आरोपी, CBI जांच में खुलासा

धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि आरोपी लखन वर्मा और उसका सहयोगी राहुल वर्मा दोनों होश में थे और होश में ही उन्होंने जज को टक्कर मारी थी.

मॉर्निंग वॉक पर निकले जज की टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी. मॉर्निंग वॉक पर निकले जज की टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी.
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 28 जुलाई को हुई थी जज की मौत
  • सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

ADJ Uttam Anand Death Case: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने 20 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इस चार्जशीट में कई अहम बातें सामने आई हैं. अभी तक कहा जा रहा था कि आरोपियों ने नशे में जज को टक्कर मारी थी, लेकिन सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि वारदात के वक्त दोनों आरोपी होश में थे और उन्होंने होश-ओ-हवास में ही जज को टक्कर मारी थी.

Advertisement

इस मामले में सीबीआई ने 20 अक्टूबर को स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. जज की मौत के मामले में ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि वारदात के वक्त दोनों आरोपी नशे में नहीं थे और उन्होंने पूरे होश में जज उत्तम आनंद को टक्कर मारी थी. सीबीआई ने इसे 'सोची समझी साजिश' बताया है.

सीबीआई ने आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), धारा 201 (झूठी जानकारी) और 34 (कॉमन इंटेशन) का मामला दर्ज किया है. शुरुआत में इस केस की जांच झारखंड सरकार की ओर से गठित एसआईटी कर रही थी, लेकिन अगस्त में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया. फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- धनबाद जज डेथ केस: 'बाबू' की तरह काम कर रही है CBI, हाईकोर्ट की फटकार

28 जुलाई को हुई थी जज की मौत

बीती 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे धनबाद में सुबह की सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी थी. इस घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. जिसकी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही थी. सीबीआई ने हाईकोर्ट में भी बताया है कि जज को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement