Advertisement

लखनऊ: बीमारी के निशान ने कराई पहचान, ऐसे पकड़ा गया रेप का आरोपी

युवती ने मड़ियाव थाने में की शिकायत में बताया था कि वह तीन दिन पहले चौक से काकोरी जाने के लिए टेंपो पर सवार हुई थी. टेंपो सवार उसे सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद उसने युवती का रेप भी किया.

बीमारी के चलते गिरफ्तार हुआ आरोपी बीमारी के चलते गिरफ्तार हुआ आरोपी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार
  • आरोपी के गले में घेंघा रोग का था निशान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आरोपी की बीमारी उसकी पहचान की वजह बन गया. दरअसल, महाराजगंज से लखनऊ आई युवती ने तीन दिन पहले आरोप लगाया था कि उसके साथ टेंपो ड्राइवर ने सुनसान इलाके में ले जाकर छेड़खानी की और बलात्कार किया. युवती ने पुलिस को बताया था कि आरोपी टेंपो चालक घेंघा रोग से पीड़ित था. उसके गले में इसका निशान भी था.

Advertisement

युवती ने मड़ियाव थाने में की शिकायत में बताया था कि वह तीन दिन पहले चौक से काकोरी जाने के लिए टेंपो पर सवार हुई थी. टेंपो सवार उसे सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद उसने युवती का रेप भी किया. 

पुलिस ने बीमारी से की पहचान
युवती की शिकायत पर मड़ियाव थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने चौक बालागंज और काकोरी टेंपो स्टैंड पर टीम को सक्रिय किया. पूछताछ और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि वजीरगंज इलाके में रहने वाला अमान खान इस रोग से पीड़ित है. 

2 घंटे की मशक्कत के बाद हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने अमान खान के घर पर दबिश दी तो पता चला कि वह टेंपो लेकर सीतापुर रोड निकला है. 2 घंटे की मशक्कत के बाद अमान खान को छंदोईया चौराहे से गिरफ्तार किया गया. एसीपी अलीगंज ने बताया कि महिला ने ना तो टेंपो का नंबर देखा था और ना ही उसकी पहचान बता पा रही थी. लेकिन गले में रोग के निशान ने आरोपी की पहचान करवाने में पुलिस की मदद की. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement