Advertisement

'हमें खेत में गुप्त धन मिला है...,' नकली सोने के सिक्के थमाकर कारोबारी से ठग लिए लाखों रुपए

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक व्यापारी अपने घर पर काम कराने के लिए दो मजदूरों को लेकर आया था. इस दौरान मजदूरों ने व्यापारी से कहा कि उन्हें खेत में गुप्त धन मिला है. यह लालच देकर मजदूरों ने व्यापारी से 2 लाख रुपए ले लिए और नकली सोने के सिक्के थमा दिए.

सोने के सिक्के देने के नाम पर की लाखों की ठगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर) सोने के सिक्के देने के नाम पर की लाखों की ठगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक कारोबारी को नकली सोने के सिक्के दिखाकर लाखों रुपए ठग लिए गए. दोनों ठग व्यापारी के घर पर मजदूरी करने पहुंचे थे. व्यापारी को कहा गया कि इस धन से आप अपनी बीमार पत्नी का बेहतर इलाज करवा सकते हैं. लालच में आकर कारोबारी को ठगों ने नकली सोने के सिक्के थमाकर 2 लाख रुपए ले लिए और रफूचक्कर हो गए. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

डोंबिवली पूर्व क्षेत्र के आजदे गांव के रहने वाले मिथुन चव्हाण ने अपने घर पर काम के लिए मजदूरों को बुलाया था. इनमें एक भीमा सोलंकी नाम का भी मजदूर शामिल था. जब घर में काम चल रहा था, तब भीमा और उसके साथी कालिया उर्फ राजू ने मिथुन से कहा, आपकी पत्नी को बीमारी है. उसका ऑपरेशन कराना पड़ेगा. और हमें खेतों में गुप्त धन छिपा हुआ मिला है. इसलिए सोने के सिक्के आप कम दाम में लेकर और उन्हें बाजार मूल्य पर बेचकर राशि जुटा सकते हैं. 

पुलिस की गिरफ्त में ठगी का आरोपी. 

व्यापारी मिथुन को उसने कुछ सोने जैसे दिखने वाले सिक्के दिखाए, जिससे व्यापारी लालच में आ गया. उसने भीमा को सिक्कों के बदले में दो लाख रुपये दे दिए. रुपए लेने के बाद भीमा और उसका साथी कालिया उर्फ राजू दोनों फरार हो गए. वहीं, मिथुन सिक्के लेकर सराफा व्यापारी के पास गया तो वहां सिक्कों की जांच की गई. जांच के दौरान पता चला कि सिक्के सोने के नहीं हैं, नकली हैं. 

Advertisement

दूसरे आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस

ठगी का अहसास होने पर व्यापारी ने इस मामले में रामनगर थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू की. इसके बाद ठगी के आरोपी भीमा को विट्ठलवाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे आरोपी राजू उर्फ कालिया सोलंकी की तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पुलिस और नागरिकों को ठगने के लिए 14 दिनों में 25 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रामनगर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.  डोंबिवली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन आरोपियों ने और कितने लोगों के साथ ठगी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement