Advertisement

अंकिता मर्डर केस में पुलिस ने की दूसरी गिरफ्तारी, आरोपी ने एक लड़की का भी किया था अपहरण

अंकिता मर्डर केस मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस ने छोटू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. अंकिता की हत्या में उसका भी हाथ रहा है. आरोप तो ये भी है कि पिछले साल एक लड़की का अपहरण हुआ था, उस मामले में भी ये छोटू शामिल था. पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है.

अंकिता मर्डर केस में दूसरा आरोपी छोटू गिरफ्तार अंकिता मर्डर केस में दूसरा आरोपी छोटू गिरफ्तार
सूर्याग्नि रॉय
  • रांची,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

अंकिता मर्डर मामले में झारखंड पुलिस ने छोटू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. शाहरुख के बाद ये इस मामले में दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है. छोटू पर पिछले साल भी एक लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा था. उस लड़की ने खुद आजतक को ये जानकारी दी है.

पुराना अपराधी है छोटू

आजतक से बात करते हुए पीड़ित लड़की ने बताया है कि पिछले साल छोटू ने उसका अपहरण किया था. वो जबरदस्ती उससे शादी करना चाहता था. उसे परेशान कर रहा था. लड़की के मुताबिक छोटू उसे दुबई भेजने की तैयारी कर रहा था जहां पर उसका भाई भी रहता है. लेकिन पीड़ित की मां को जब इस अपहरण की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत एक वकील से संपर्क साधा और किसी तरह उनकी बेटी का रेस्क्यू हुआ. अभी के लिए उस मामले में आरोपी छोटू को छोड़ दिया गया था.

Advertisement

लेकिन अब उसका नाम अंकिता मर्डर केस के साथ जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख के साथ इस अपराध में छोटू ने भी एक अहम भूमिका निभाई. पुलिस उससे पूछताछ करने जा रही है, कई तरह के सवाल दागे जाएंगे. वैसे अंकिता के पिता तो पहले ही दावा कर चुके हैं कि गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपियों को ड्रग्स की लत थी. उनके आतंकी कनेक्शन से तो मना किया गया, लेकिन ड्रग्स लेने की बात पर मुहर लगाई गई.

बीजेपी ने बताया PFI कनेक्शन

वहीं बीजेपी ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे कहीं PFI का हाथ तो नहीं, पार्टी मांग उठा रही है कि इस मर्डर केस की जांच NIA को सौंप दी जाए. PFI के कनेक्शन को लेकर बीजेपी के आरोपों का क्या आधार है, ये साफ-साफ कहना मुश्किल है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने तो हत्याकांड को लेकर आतंकी कनेक्शन का भी जिक्र कर दिया.

Advertisement

बाबूलाल मरांडी का दावा है कि अंकिता हत्याकांड का आरोपी शाहरुख और उसका दोस्त मोहम्मद नदीम आतंकी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला से प्रेरित था, यही संगठन बांग्लादेश में ब्लॉ़गर की हत्या का भी कसूरवार था, भारतीय उपमहाद्वीप में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम अलकायदा का फ्रंट ग्रुप है, अंसारुल्लाह बांग्ला गैर मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाता है और उन्हें इस्लाम में धर्मांतरण कराना इसका मोडस ओपरेंडी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement