
मारुति कुमारी पेट्रोल हत्याकांड से झारखंड के लोगों का गुस्सा उबल पड़ा है. मृत छात्रा का शव दुमका-भागलपुर मेन रोड के नोनीहाट चौक पर रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी अब छात्रा के हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. शांति व्यवस्था बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब इस विरोध-प्रदर्शन में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे और पूर्व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हो गए हैं.
गौरतलब है कि कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट मारुति कुमारी को राजेश राउत नाम के एक युवक ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया था. बीते दिन बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इससे पहले पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था.
घायल हालत में युवती ने अपने बयान में पुलिस को बताया था कि उसने शादी से इनकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. हालांकि, पुलिस ने आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पहले से विवाहित है और वह मारुति कुमारी से विवाह करना चाहता था, लेकिन महिला और उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था.
मारुति और राजेश एक दूसरे को साल 2019 से जानते थे. पीड़िता के बयान के मुताबिक, आरोपी ने उसे अंकिता की तरह ही जान से मारने की धमकी दी थी. पता हो कि दुमका जिले में ही 12वीं कक्षा की छात्रा अंकिता सिंह को इसी साल अगस्त महीने में जलाकर मार दिया गया था.