Advertisement

पशु तस्करी केसः अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को ED का समन, अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया

पशु तस्करी केस में गिरफ्तार चल रहे पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को ईडी ने अगले हफ्ते पूछताछ के लिए समन किया है. ईडी इस दौरान अनुब्रत और सुकन्या को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो) अनुब्रत मंडल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

पश्चिम बंगाल के पशु तस्करी केस में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं. इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने अनुब्रत मंडल की इकलौती बेटी सुकन्या को पूछताछ के लिए समन किया है. सुकन्या मंडल को समन भेजकर ईडी ने पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है.

Advertisement

ईडी ने सुकन्या को पशु तस्करी केस में पूछताछ के लिए समन भेजा है. बताया जाता है कि ईडी ने सुकन्या मंडल और अनुब्रत मंडल के सीए मनीष कोठारी समेत कुल 12 लोगों को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय बुलाया है. कहा जा रहा है कि इस दौरान सुकन्या और अनुब्रत मंडल का आमना-सामना भी ईडी करा सकती है.

सूत्रों के मुताबिक ईडी ने सुकन्या मंडल को अगले हफ्ते दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. गौरतलब है कि ये पहला अवसर नहीं है जब किसी केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ के लिए सुकन्या को तलब किया हो. पशु तस्करी केस में अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार करने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी सुकन्या को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया था.

Advertisement

हालांकि, सुकन्या से पूछताछ में सीबीआई को ज्यादा कुछ हाथ नहीं लग सका था. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो कुछ महीने पहले सीबीआई की पूछताछ के समय सुकन्या मंडल ने अधिकतर सवालों के जवाब में कहा था कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मेरे पिता ही इन सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं. मैं नहीं. 

अनुब्रत मंडल को सीबीआई के बाद अब ईडी ने गिरफ्तार किया है. लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद ईडी को अनुब्रत मंडल को हिरासत में लेने की अनुमति मिल सकी थी. दिल्ली की कोर्ट ने एक दिन पहले ही अनुब्रत मंडल को 11 दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था. बताया जा रहा है कि ईडी अब अनुब्रत का सामना उनकी बेटी सुकन्या मंडल से कराना चाहती है जिससे उनकी संपत्ति को लेकर पूछताछ की जा सके.

(रिपोर्टः राजेश साहा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement