Advertisement

बेटे और दामाद के साथ मिलकर किया था प्रेमी का मर्डर, पुलिस ने ऐसे खोला राज

पंजाब के फरीदकोट में छह महीने पहले एक शव मिला था. पुलिस को जांच में पता चला कि एक महिला के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला ने अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. पोस्टमार्टम और मोबाइल डिटेल ने कत्ल का राज खुला तो पुलिस ने महिला और उसके दामाद को अरेस्ट कर लिया. महिला के बेटे की तलाश की जा रही है.

महिला ने किया था प्रेमी का मर्डर. (Representational image) महिला ने किया था प्रेमी का मर्डर. (Representational image)
प्रेम पासी
  • फरीदकोट,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

पंजाब के फरीदकोट में बीते दिनों नहर के पास एक लाश बरामद हुई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया तो पता चला कि हत्या की गई है. रिपोर्ट में सिर और बॉडी पर गहरे घाव मिले. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके दामाद को अरेस्ट किया है. वहीं महिला के बेटे की तलाश की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, करीब 6 महीने पहले दशहरे के मौके पर पुलिस को फरीदकोट की नहर की पटरी पर एक लाश की सूचना मिली थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने उस समय इसे एक हादसा समझा, लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस को हत्या का शक हुआ. पुलिस ने टेक्निकल टीम की मदद से केस की जांच शुरू की. 

जांच के दौरान पता चला कि बरामद किया गया शव गुरप्रीत सिंह नाम के व्यक्ति का था. उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव थे. किसी हथियार के वार से मौत का कारण सामने आया.

पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया तो एक महिला के बारे में पता चला. पुलिस का कहना है कि मृतक का शादीशुदा महिला से मृतक गुरप्रीत का प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला के बेटे को जब इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया. 

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

इस बारे में एसपी जसमीत सिंह ने बताया के 6 महीने पहले दशहरे के मौके पर युवक शादीशुदा महिला से मिलने उसके घर गया था. महिला के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर पर जब महिला के बेटे ने युवक को देख लिया तो उसने विरोध किया. मौके पर कहासुनी होने लगी.

इस दौरान महिला और उसका बेटा व दामाद मौजूद था. उन्होंने युवक के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को नहर के किनारे फेंक दिया था. हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई. इस मामले में महिला और उसके दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसका बेटा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement