Advertisement

ISIS संदिग्ध आतंकी के पिता ने कहा- मुझे पहले पता होता तो उसे घर से निकाल देता

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के पिता ने कहा कि मुझे पछतावा है कि मेरा बेटा ऐसे कामों में लगा है. कफील अहमद ने कहा कि वे चाहते हैं कि संभव हो तो उसे एक बार माफी दे दी जाए लेकिन जो किया वह बेहद गलत है.

कफील अहमद (ANI) कफील अहमद (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • दिल्ली से हुई संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी
  • यूपी के बलराम का रहने वाला है अबु यूसुफ
  • पिता ने कहा- पहले ऐसा कुछ नहीं पता था

दिल्ली में गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के पिता कफील अहमद ने रविवार को बलरामपुर में कहा कि मुझे पछतावा है कि मेरा बेटा ऐसे कामों में लगा है. कफील अहमद ने कहा कि वे चाहते हैं कि संभव हो तो उसे एक बार माफी दे दी जाए लेकिन जो किया वह बेहद गलत है. मुझे अगर पहले से पता होता कि ऐसी करतूत में वह लगा है तो मैं पहले ही उसे घर छोड़ने को कह देता.

Advertisement

अबू यूसुफ को शनिवार को दिल्ली के धौला कुआं से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से पहले दिल्ली पुलिस और आतंकी में हल्की मुठभेड़ भी हुई थी. घटनास्थल के पास आईईडी भी बरामद की गई. बाद में यूपी एटीएस भी इस जांच में जुटी और बलरामपुर स्थिति उसके घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी में आतंकी के घर से बम बनाने का काफी सामान बरामद किया गया है. बम बनाने का बारूद भी बरामद हुआ है. पुलिस ने बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटक, बॉल बेयरिंग और कई चीजें बरामद की हैं.

अबू यूसुफ के बारे में उसकी पत्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि उसके पति ने घर में गन पाउडर सहित कई सामान जुटा रखे थे. 'मैंने उनसे कहा कि ऐसे काम नहीं करने चाहिए तो उन्होंने मुझे कहा कि काम में दखल न दो. मैं चाहती हूं कि उन्हें माफी मिल जाए क्योंकि हमारे 4 बच्चे हैं. हम आखिर कहां जाएंगे.' 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया था. यूपी के बलरामपुर के रहने वाले इस संदिग्ध आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने उसके पिता समेत तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस ने अबू यूसुफ के पिता, उसके चचेरे भाई और वसीम पुत्र नईम को हिरासत में लिया है. इन सभी से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एटीएस ने बलरामपुर स्थित घर पर छापेमारी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement