Advertisement

रामपुर: फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती का खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार

एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन तमंचे, 10 कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी के मुताबिक कम रकम ही चोरी हुई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • यूपी के रामपुर में हुई थी यह घटना
  • बाइक सवार बदमाशों ने की थी डकैती
  • लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद

यूपी के रामपुर में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के गोदाम में एक हफ्ते पहले लाखों की चोरी हुई थी. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैती का खुलासा करते हुए कहा है कि दो आरोपी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और लूट के रुपये बरामद किए गए हैं.

Advertisement

रामपुर कोतवाली सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आगापुर रोड पर लोहिया पार्क के सामने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का गोदाम है. इस गोदाम में 31 अक्टूबर को डकैती हुई थी. डकैती की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां काम कर रहे कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले थे.

देखें: आजतक LIVE TV

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह बात सामने आई थी कि इस वारदात को पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस अधीक्षक (एसपी) शगुन गौतम ने इस संबंध में बताया कि दो बाइक से पहुंचे पांच लोगों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. डकैती करने वाले कार्डबोर्ड का बॉक्स भी लेते गए थे, जिसमें कैश था. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस घटना का खुलासा करने के लिए टीमें बनाई गई थीं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुल 12 लोग शामिल थे, जिनमें से 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से तीन तमंचे, 10 कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी के मुताबिक कम रकम ही चोरी हुई थी.

उन्होंने बताया कि पहले दिन मैनेजर और इंचार्ज ने 77300 रुपये चोरी हो जाने की जानकारी दी थी. अगले दिन जांच की गई तो भी मैनेजर की ओर से 77300 रुपये चोरी जाने की जानकारी लिखित रूप से दी गई. जब जांच शुरू हुई तब मैनेजर ने 2 लाख नौ हजार रुपये लूटे जाने की जानकारी दी. एसपी ने कम अमाउंट ही चोरी होने की जानकारी दी और कहा कि मैनेजर ने पैसे बचा लिए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement