Advertisement

लखनऊ: कोहरे में नहीं दिखा मोड़, नाले में समाई कार, चार दोस्तों की दर्दनाक मौत

लखनऊ में चार दोस्तों की कार हादसे में मौत हो गई. कोहरे के कारण कार सवार पांच युवक कार सहित नाले में जा गिरे थे. यहां पानी में डूबने के कारण चार की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर है. उसका लखनऊ केजीएमयू में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है.

नाले में कार से गिरने से चार दोस्तों की मौत. नाले में कार से गिरने से चार दोस्तों की मौत.
समर्थ श्रीवास्तव/सत्यम मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह दर्दनाक कार हादसा हो गया. कार सवार चार दोस्तों की इस हादसे में मौत हो गई है. कोहरे के कारण कार चला रहे युवक को मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी. कुल 5 लोग कार में मौजूद थे, जिनमें से चार की मौत की पुष्टि कर दी गई है. 

Advertisement

दरअसल, सैरपुर की उर्दूू-फारसी चौकी क्षेत्र में कार हादसा हुआ है. सरकारी नंबर की मारुति एस्टीम कार में सवार पांच दोस्त बीकेटी की तरफ जा रहे थे. ठंड बढ़ने के कारण कोहरा छाया हुआ था और विजिबिलिटी कम थी. इसके कारण जब सभी लहरपुर गांव के करीब पहुंचे तो एक मोड़ आया. कार चालक को मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे बड़े से नाले में जा गिरी.

कार नाले में गिरने के बाद उसमें मौजूद पांचों युवक कार में फंस गए. कार के दरवाजे लॉक हो गए थे. फिर कार नाले में धंसना शुरू हो गई और सभी उसमें फंस गए और फिर डूब गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने किया रेस्क्यू

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों युवकों का रेस्क्यू किया और सभी को लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेंटर भेजा गया. जांच करने के बाद पांच में से चार दोस्त संदीप, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश की मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

डॉक्टरों ने बताया कि चारों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. वहीं, उनके एक और साथी सत्यम पांडे की हालत गंभीर है. उसका केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतकों के शव केजीएमयू के मर्चरी में रखे गए हैं.

क्षतिग्रस्त कार.

रिटायर्ड जज के ड्राइवर का बेटा था संदीप, कार भी उसी की

एडीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर संकर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव की है. हादसे में उनके बेटे संदीप और उसके दोस्तों की मौत हुई है. सरकारी नंबर की एस्टीम कार अमरनाथ ने नीलामी में खरीदी थी.

सीएम योगी ने किया शोक प्रकट

कार दुर्घटना में चार दोस्तों की मौत होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. साथ ही घायल का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

यह है पुलिस का कहना

एडीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर संकर ने बताया कि लहरपुर गांव में सरकारी नंबर की कार दुर्घटना का शिकार हुई थी. हादसे में चार दोस्तों की मौत हुई है. पांचवे घायल का लखनऊ केजीएमयू में इलाज जारी है. क्षतिग्रस्त कार थाने में मौजूद है. मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement