Advertisement

हुगली में 8 करोड़ का सोना लूटकर भाग रहे थे बदमाश, भीड़ ने दबोच लिया

मामला चंदननगर कमिश्नरेट इलाके के डानकुनी का है. हुगली ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पांच बदमाश डानकुनी के सेनको डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचे और रिवाल्वर की दम पर करीब 8 करोड़ रुपए कीमत के सोने के जेवर लूट ले गए. इन चारों बदमाशों के पास हथियार भी थे.

हुगली में पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ा है. हुगली में पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ा है.
भोलानाथ साहा
  • हुगली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली ग्रामीण इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी लूट को अंजाम देकर भाग रहे चार बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश एक बड़े ज्वेलरी शॉप से 50 किलोग्राम सोना लूटकर भाग रहे थे. भीड़ ने देखा तो चारों तरफ से घेर लिया और धर दबोचा. इन बदमाशों ने कुछ घंटे पहले ही घटना को अंजाम दिया था. बदमाशों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं. बरामद सोने की कीमत 8 करोड़ रुपए है. 

Advertisement

मामला चंदननगर कमिश्नरेट इलाके के डानकुनी का है. हुगली ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर पांच बदमाश डानकुनी के सेनको डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी की दुकान पर पहुंचे और रिवाल्वर की दम पर करीब 8 करोड़ रुपए कीमत के सोने के जेवर लूट ले गए. इन चारों बदमाशों के पास हथियार भी थे. घटना के बाद पुलिस पहुंची और लोगों से पूछताछ की. उसके बाद टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी.

बस से उतरे बदमाश, लोगों ने देखा तो घेर लिया

पुलिस का कहना था कि घटना के कुछ देर बाद बदमाश हुगली के गौघाट के खाटोल बाजार में बस से उतर रहे थे, तभी एक स्थानीय व्यक्ति ने उनके एक बैग में रिवाल्वर देखी. उसने तत्काल स्थानीय लोगों को अलर्ट किया और गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बदमाशों को घेर लिया.

Advertisement

पुलिस पहुंची और चारों को हिरासत में लिया

खुद को चारों तरफ से घिरा देखकर बदमाशों ने भागने की कोशिश की, इनमें एक बदमाश अंधरा होने का फायदा उठाकर भाग निकला. जबकि चार बदमाशों को गांव वालों ने पकड़ लिया. घटना की खबर पुलिस को दी गई. हुगली के एसपी अमनदीप के निर्देश पर अरामबाग (Arambagh) के एसडीपीओ अभिषेक मंडल के नेतृत्व में पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और इन चारों बदमाशों को चार हथियारों समेत कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना था कि बैग में सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत 50 करोड़ रुपए है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement