Advertisement

UP: टुंडला में अवैध शराब के बड़े रैकेट का खुलासा, 16 लोग अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टुंडला में अवैध शराब के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस मामले में यूपी पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली सूचना पर पुलिस, प्रशासन, आबकारी, इंडस्ट्री की संयुक्त टीम ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की और इसी दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ.

मामले में 16 लोग गिरफ्तार किए गए (सांकेतिक तस्वीर) मामले में 16 लोग गिरफ्तार किए गए (सांकेतिक तस्वीर)
अरविंद ओझा
  • टुंडला,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • टुंडला में SWAT टीम की संयुक्त कार्रवाई
  • पुलिस कार्रवाई में शराब रैकेट का खुलासा
  • पुलिस ने अभी 16 लोगों को किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के टुंडला में अवैध शराब के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है. इस मामले में यूपी पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली सूचना पर पुलिस, प्रशासन, आबकारी, इंडस्ट्री की संयुक्त टीम ने एक फैक्ट्री पर छापेमारी की और इसी दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ.

यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, बेंगलुरु की एक टीम की सूचना पर पुलिस ने यह एक्शन लिया. इस छापेमारी के दौरान मैकडॉवेल और कई अन्य नामी गिरामी ब्रांड से संबंधित 20 हजार से अधिक की संख्या में संदिग्ध रैपर/लेबल, करीब आठ हजार मैकडॉवेल नाम से खाली बॉटल और कई हजार विभिन्न ब्रांड के ढक्कन बरामद किए गए हैं.

Advertisement

शुरुआती पूछताछ में यह पता चला है कि यह कंपनी नितिन अग्रवाल नाम के शख्स की है. इस संदिग्ध बरामदगी के सूत्र जिले के सूत्र अलीगढ़ जिले के अतरौली इलाके में स्थित वेव डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज लिमिटेड से जुड़ रहे हैं. मामले में जांच-पड़ताल जारी है.

इस मामले में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को कतई बख़्शा नहीं जाएगा और किसी भी निर्दोष पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement