Advertisement

'मुझे तो मूसेवाला मर्डर के बारे में टीवी पर पता चला था', तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कबूलनामा

Sidhu Moosewala Murder Case: आखिर किसने मारा पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को, कैसे रची गई मूसेवाल के कत्ल की साजिश, कौन-कौन इस हत्याकांड में शामिल है और हत्या की वजह क्या है? जानिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को क्या-क्या बताया...

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मानसा/नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • 29 मई को हुई थी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का मर्डर में हाथ

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की बात स्वीकार की है. लॉरेंस ने मान ही लिया कि सिंगर मूसेवाला की हत्या के पीछे उसका ही गैंग है. हालांकि, लॉरेंस विश्नोई ने इस बात से इनकार किया है कि वह इस हत्याकांड में सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था. यानी वह मूसेवाला की हत्या का मास्टर माइंड नहीं है.  

Advertisement

पुलिस पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ने बताया, ''ये काम मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है. मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था.''  

दरअसल, पुलिस की एसआईटी लगातार लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी और इस हत्याकांड का पूरा सच जानने की कोशिश में थी. पूरे छह दिनों की कोशिश के बाद आखिरकार सिद्धू मूसेवाला की हत्याकांड में पहली बार किसी गैंगस्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस पूछताछ में लॉरेंस ने ये तो साफ कर दिया कि हत्या उसी के गैंग ने कराई है. 

हत्या की वजह भी बताई 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस को आगे बताया, ''हमारे गैंग मेंबर ने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया है. विक्की मिद्दुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था. हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है.'' 

Advertisement

बता दें कि मूसेवाला की हत्या के साथ ही सबसे पहली शक की सुई लॉरेंस बिश्नोई की ओर ही घूमी थी. लॉरेंस गैंग ने ही सोशल मीडिया के जरिए हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी. अब अगर लॉरेंस की बातों में अगर सच्चाई है तो हत्याकांड का मास्टर माइंड सचिन विश्नोई हो सकता है. 

सचिन की तलाश 

सचिन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है. जो लॉरेंस की गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है. अगर लॉरेंस के गैंग ने हत्या को अंजाम दिया है तो जाहिर सी बात है कि ये हत्याकांड सचिन बिश्नोई की जानकारी में हुआ होगा. 

अब सवाल ये भी खड़ा होता है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई की बातों में कितना यकीन किया जाए, क्योंकि हत्याकांड के बाद जब हंगामा बढ़ा तो लॉरेंस बिश्नोई बैकफुट पर आ गया. उसने खुद की जान के खतरे की आशंका जताई. लेकिन अगर लॉरेंस की बातों में सच्चाई है, तो इस कबूलनामे से कई सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की कई बातें साफ हो चुकी हैं. 

पहली बात- लॉरेंस गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की. 
दूसरी बात- लॉरेंस बिश्नोई का सीधा हाथ हत्याकांड के पीछे नहीं हैं.
तीसरी बात- सचिन बिश्नोई हत्याकांड का मास्टर माइंड हैं.
चौथी बात- हत्या का मकसद विक्की मिद्दुखेड़ा की मौत का बदला लेना था.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल शिरोमणि अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या हुई थी. जो कि लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी थी. लॉरेंस को शक था कि विक्की को मारने वाले शूटरों को सिद्धू मूसेवाला ने पनाह दी थी. जिसकी वजह से लॉरेंस ग्रुप पिछले काफी वक्त से बदले की फिराक में था. कई दिनों से मूसेवाला की रेकी की जा रही है और बदले की आग में जल रहे इस गिरोह ने आखिरकार 29 मई को गांव जवाहरके के पास सिद्धू को गोलियों से छलनी कर दिया था. 

(दिल्ली से हिमांशु मिश्रा और मानसा से तनसीन हैदर के साथ अरविंद ओझा की रिपोर्ट) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement