Advertisement

कर्नाटक की जेल में बंद गैंगस्टर ने किए थे नितिन गडकरी के ऑफिस में धमकी भरे कॉल, कॉलर तक पहुंची पुलिस

महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी. कॉल करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में कैद है. नागपुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल किया.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में आए धमकी भरे कॉल से जुड़े मामले में महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस को शनिवार को बड़ा दावा किया है. पुलिस ने बताया कि कॉलर की पहचान जेल में बंद अपराधी और गैंगेस्टर जयेश कांता के रूप में हुई है, जो बेलगावी (कर्नाटक) जेल में सजा काट रहा है. उसने जेल के अंदर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरे फोन किए थे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल से धमकी दी जा रही थी. कॉल करने वाला एक कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपी जयेश कांथा है, जो कर्नाटक की बेलगावी जेल में कैद है. नागपुर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल किया और गडकरी के दफ्तर में फोन करके धमकी दी. आगे की जांच के लिए नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी के लिए रवाना हो गई है.

नागपुर पुलिस ने आरोपी का प्रोडक्शन रिमांड मांगा

वहीं, बेलगावी जेल प्रशासन ने आरोपी के पास से एक डायरी को कब्जे में लिया है. नागपुर पुलिस ने आरोपी के लिए प्रोडक्शन रिमांड मांगा है. नागपुर पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की पूछताछ के लिए आरोपी से पूछताछ की जानी जरूरी है. इसलिए उसे महाराष्ट्र लेकर जाएंगे.

Advertisement

तीन कॉल करके दी धमकी

इधर, कथित धमकी भरे कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस के अनुसार, बीएसएनएल नेटवर्क के पंजीकृत नंबर से गडकरी के दफ्तर के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल प्राप्त हुईं. कॉल रिकॉर्ड रिसीव किए जा रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त राहुल मदाने ने कहा कि मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. तीन फोन कॉल आए थे. हमारी क्राइम ब्रांच की टीम सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) पर काम करेगी. एक एनालिसिस किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement