Advertisement

गैंगस्टर विकास दुबे हर बात में दिखाता था दबंगई, वायरल वीडियो दे रहे गवाही

गैंगस्टर विकास दुबे की मौत के बाद अब उसके वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं. हाल ही में विकास दुबे का एक ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने गांव की गलियों में खड़ा होकर एलानिया कह रहा है कि दंगल तैयार है, है कोई पहलवान तो लड़ ले.

विकास दुबे की मौत के बाद उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं विकास दुबे की मौत के बाद उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं
aajtak.in/परवेज़ सागर
  • कानपुर,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • एनकाउंटर के बाद विकास दुबे के कई वीडियो वायरल
  • वीडियो में साफ दिखती है विकास की दबंगई
  • पूरे इलाके में कायम था विकास का खौफ

देश की सबसे बड़ी अदालत ने गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को रडार पर ले लिया है. वहीं दूसरी तरफ विकास दुबे की मौत के बाद अब उसके वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं. हाल ही में विकास दुबे का एक ताजा वीडियो सामने आया है. जिसमें वो अपने गांव की गलियों में खड़ा होकर एलानिया कह रहा है कि दंगल तैयार है, है कोई पहलवान तो लड़ ले.

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दुबे का ये सबसे ताजा वीडियो है, जो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. गले में सोने की मोटी सी चेन, बनियान और अंडरवियर पहने गांव की गलियों में खड़ा विकास दुबे उंगली नचा-नचा कर मस्ती कर रहा है. कह रहा है कि दंगल हांक दिया हमने. कोई पहलवान लड़ने वाला हो तो बताओ.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दूसरी ओर गांव का ही एक लड़का सेल्फी मोड में विकास दुबे का ये वीडियो शूट कर रहा है और आस-पास खड़े लोग उसकी बातों पर हंस रहे हैं. मुस्कुरा रहे हैं. विकास दुबे का ये वीडियो महज़ उसके हंसी मज़ाक का एक वीडियो भर नहीं, बल्कि गांव में उसकी ठसक और ख़ौफ का सबूत भी है. वीडियो में वो जिस अंदाज़ में हाथ हिला-हिला कर दंगल का ऐलान कर रहा है, वो ये बताने के लिए काफ़ी है कि यहां उसकी सत्ता को चुनौती देने वाला कोई नहीं. असल में दंगल हांक दिया हमने कोई लड़नेवाला हो तो बताओ, कहने के पीछे भी विकास दुबे की यही भावना छुपी थी.

Advertisement

इससे पहले पिछले गुरुवार को विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वो अपने गुर्गे अमर दुबे की शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देता हुआ दिख रहा था और तो और गैंगस्टर के गुर्गे की इस शादी में चौबेपुर थाने का दोरागा और बिकरू पुलिस चौकी का इंचार्ज भी शामिल हुआ था. जिसकी तस्वीरें इस वीडियो में क़ैद थी. शादी के इस वीडियो में भी विकास दुबे कुछ ऐसी दबंगई भारी बातें कर करा रहा था. उसने वीडियो में खुद से दूर खड़े दारोगा के.के. शर्मा को अपने पास बुलाया और कहा कि पास आओ डरो नहीं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

एनकाउंटर के एक दिन बाद उसका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जो उसी शादी का था. जिसमें वो एक फिल्मी गाने पर अपने गुर्गों के साथ डांस करता हुआ दिख रहा था. उसी शादी का एक और वीडियो भी था, जिसमें उसके गुर्गे अमर की नई नवेली दुल्हन विकास दुबे को मामा कहकर पुकारती और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की ज़िद करती दिख रही थी. जबकि विकास दुबे उसे तस्वीर खिंचवाने के लिए अपने साथ खड़े होने को कह रहा था.

आठ-आठ पुलिसवालों की जान लेने वाला विकास दुबे तो खुद एनकाउंटर का शिकार बन कर दुनिया जा चुका है, लेकिन एक-एक कर सामने आ रहे उसके वीडियो बता रहे हैं कि कानून का ये मुजरिम कैसे अपने इलाके में गुंडई और दबंगई का राज चला रहा था, जिसे रोकने-टोकनेवाला कोई नहीं था. खुद इलाके की पुलिस भी नहीं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement